[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीतिशख्सियत

युवाओं को स्वयं सुरक्षित करना होगा अपना और राष्ट्र का भविष्य: कैप्टन जगवीर मलिक

रोहतक l सर्व खाप प्रवक्ता और सुनो नहरों की पुकार मिशन के वरिष्ठ सदस्य कैप्टन जगबीर मलिक 16 अक्टूबर सोमवार को निकटवर्ती गांव भालौठ के श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल में विद्यार्थियों के बीच पहुंचे ,जहां पर उन्होंने विद्यार्थियों को सेना सेवा में जाकर अपना भविष्य उज्जवल बनाने के बारे में विस्तार से जानकारियां देते हुए उन्हें समझाया कि किस प्रकार से हमारे युवा सेना में जाकर राष्ट्र की सेवा करते हुए अपना करियर बना सकते हैं। उन्होंने एक चार्ट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कमिशन लेकर सेना में अधिकारी बनने के लिए युवाओं को प्रेरित किया ।

करियर काउंसलिंग लेक्चर के दूसरे सोपान में उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शिक्षा देते हुए समझाया कि हर प्रकार का नशा व्यक्ति ,परिवार और समाज को बर्बादी की तरफ ले जाता है। नशे के कारण अच्छे-अच्छे परिवार बर्बाद हो जाते हैं अतः उन्हे नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई ।

अपने लेक्चर के तीसरे सोपान में उन्होंने जल संरक्षण करने और नदियों तथा नहरों को प्रदूषण से बचाने के बारे में संक्षेप में समझाते हुए विद्यार्थियों और अध्यापकों को नदियों और नहरों में किसी भी प्रकार की पूजा सामग्री और अन्य सामान न डालने का अनुरोध किया । क्योंकि आज कल नहरों का पानी सिंचाई के साथ-साथ पीने में उपयोग जाता है। दूषित जल पेट संबंधी बीमारियों का मुख्य कारण होने के साथ-साथ कैंसर का मुख्य स्रोत होता है। इसलिए बीमारियों से बचने के लिए हम सबको नदियों व नहरों के पानी को प्रदूषण से बचना होगा।

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर आंवला ,जामुन ,मीठा नीम और त्रिवेणी के पौधे स्कूल प्रांगण में रोपित कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में कैप्टन जगवीर मलिक को स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस मौके पर प्रिंसिपल आरती ओल्हाण ,मानव संसाधन मैनेजर मुकेश धनखड़,इस्टेट मैनेजर मनोज कुमार, मुख्य अध्यापिका पूनम गांधी और दीपांश मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button