राजनीति

नशे के खिलाफ  युवा जजपा गांव-गांव चलाएगी विशेष अभियान

राजेंद्र कमार
सिरसा। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नवनियक्त युवा सिरसा जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने युवाओं को नशे की दल दल से निकालने के लिए नशे व नशा तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिले के हर गांव में अब युवा नशे के खिलाफ  जंग लड़ेगा और जेजेपी युवा इकाई के कार्यकर्ता गांव- गांव में जाकर चिट्टा व अन्य नशा बेचने वालों का पुरजोर विरोध करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो तस्करों के खिलाफ खुद जेजेपी के युवा योद्धा गवाह बनकर पुलिस कार्यवाही करवाकर नशा तस्करों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का काम करेंगे।

युवा जिलध्यक्ष मटदादू ने कहा की आज समाज में नशा बेचने वालों के खिलाफ  सख्त करवाई की जरूरत है क्योंकि इसी नशे के कारण सामाजिक ताना बाना बिगड़ चुका है और युवा नशे की गर्त में डूबकर पतन की और जा रहे है जिन्हे सही मार्ग पर लाना सबका नैतिक फ र्ज बनता है। उन्होंने सभी राजनीतिक , सामाजिक व धार्मिक दलों को नशे के खिलाफ  एक मंच पर इक्कठे होने की भी बात रखी।उन्होंने बताया कि सिरसा जिला के पांचों हलकों में नशा मुक्ति कैंप लगवाकर युवा व नौजवानों को नशे की गर्त से निकाला जाएगा।

 

नशे के खिलाफ  युवा जेजीपी ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाने की रणनीति तैयार की है और नौजवानों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के साथ साथ नशा मुक्ति कैंप पूरे जिले में हल्कावार लगाए जायेंगे जिनमें युवा व नौजवानों को मुफ्त दवाई बांटी जाएगी। युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने सभी ग्राम पंचायतों व सरपंचों को निवेदन किया है की कोइ भी पंचायत नशा बेचने वाले की मदद न करे और अगर किसी नशे तस्कर को पुलिस पकड़ती है तो उसकी जमानत भी ग्राम पंचायत न करवाए।

 

गौरतलब है की रणदीप सिंह मट्टदादू डबवाली इलाके में नशे के खिलाफ  पहले से ही प्रयासरत है, पहले भी नशा मुक्ति कैंप लगवा चुके है और अपने गांव मट्टदादू में आई.जी राकेश आर्य का ‘ड्रग व हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शानÓ कार्यक्रम करवाकर लोगों को जागरूक कर चुके है, नशे के खिलाफ  उनकी पत्नी सरपंच गगन रणदीप सिंह मट्टदादू ने ग्राम पंचायत में भी प्रस्ताव डाल कर एक कमेटी का गठन किया था और अपने गांव में नशे के खिलाफ महापंचायत भी बुला चुके है और उन्हें नशे के खिलाफ आवाज उठाने पर उनको विदेशी नंबर से धमकी भी मिल चुकी है लेकिन उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर नशे के खिलाफ अपनी जंग को जारी रखे हुए है।

Related Articles

Back to top button