राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिला में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस टीम ने सयुंक्त गश्त व चेकिंग के दौरान डबवाली क्षेत्र से मोटर साईकिल सवार युवक को 45 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक प्रंशात भूषण ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान भीम सिंह उर्फ भीमा पुत्र जसकरण सिंह निवासी गांव पन्नीवाला मोरिकां जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव डबवाली से जोगेवाला रोड पर मौजूद थी । इसी दौरान गांव जोगेवाला की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक आता दिखाई दिया।
शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उसके कब्जा से 45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसकी किमत लाखों में मानी जा रही है।उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है।