[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

धरनारत किसानों के बीच पहुंचे युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष मटदादू

Young JJP District President Matdadu reached among the protesting farmers.

राजेंद्र कुमार
सिरसा। युवा जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू शनिवार को किसानों द्वारा डबवाली उपमंडल कार्यालय के आगे अपनी मांगों के समर्थन में दिए जा रहे धरने में शामिल हुए। इस दौरान युवा जेजेपी नेता रणदीप मटदादू ने उनकी समस्याओं को जाना। धरनारत किसानों ने जेजेपी नेता को बताया कि डबवाली इलाके में 2020, 2021, 2022 साल का बीमा क्लेम व फसल मुआवजा किसानों को नहीं मिला है जिसे जल्द से जल्द प्रभावित किसानों तक पहुंचाया जाए।

किसानों ने उन्हें बताया कि साल 2022 में 651 करोड़ मुआवजा का जिक्र मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में किया था परंतु अब तक लाभार्थी तक कोई मुआवजा नहीं पहुंचा है। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने 1 अक्तूबर से 3 अक्टूबर तक मेरी फसल मेरा ब्यूरो पोर्टल खोला था मगर इन दो दिनों में फसल का पूरा ब्यौरा किसानों द्वारा पोर्टल पर नहीं चढ़ाया जा सका इसलिए कम से कम आगामी 15 दिनों तक इसे खोला जाए ताकि किसान अपनी फसल का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करवा सकें।

धरनारत किसानों ने युवा जेजेपी नेता मटदादू को बताया कि इस साल 2023 में गुलाबी सुंडी के प्रकोप से पूरे डबवाली इलाके में कपास की फसल बर्बाद हो चुकी है। इसका विस्तृत ब्यौरा सरकार तक पहुंचाया जाना चाहिए। साथ ही इस बार पूरे इलाके या पूरे जिले को या पूरे ब्लॉक को या पूरे गांव को यूनिट न मानकर हर किसान की जितनी फसल खराब हुई है, उसे उचित व पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए। किसानों की समस्याएं सुनकर युवा जेजेपी नेता रणदीप मटदादू ने किसानों की मांगों को मुख्यमंत्री मनोहरलाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान मटदादू ने किसानों से कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से किसानों के प्रति संवेदनशील है और उनकी प्रत्येक समस्याओं का निराकरण करने के लिए तत्पर है। बाद में उन्होंने उपरोक्त तीनों नेताओं को पत्र के माध्यम से धरनारत किसानों की समस्याओं को लिखकर भेजा और त्वरित समाधान की मांग की।

Related Articles

Back to top button