देश-दुनिया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 पर भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ द्वारा फ्रैगरेंस गार्डन में योग शिविर का आयोजन

चंडीगढ़ l भारतीय योग संस्थान, चंडीगढ़ द्वारा आज तिथि 21 जून 2023 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया।  इस कार्यक्रम मे सैंकडों लोगों ने परिवार सहित सामूहिक योगासन और प्राणायाम का लाभ उठाया।सभी साधक भारतीय योगा संस्थान की सफेद ड्रेस धारण किए हुए बहुत सुंदर लग रहे थे।

संस्थान के जिला प्रधान राजन कपूर, विंग कमांडर आर के अनेजा , परदीप दीवान तथा अन्य योगा गुरुओं ने योग अभ्यास करवाया। श्रीमती  नरिंदर कपूर ने ध्यान करवाया। सुललित गुप्ता की और से साधकों के लिए प्रसाद की प्रबंध किया ।

निर्मल सिंह, संस्थान के जिला मंत्री,चण्डीगढ़ प्रांत ने विश्व योग दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इस पर्व का महत्त्व लोगो से सांझा किया।  उन्होंने लोगो को फ्रैग्रेंस गार्डन में फ्री चल रही नियमित योगा क्लास में करने के लिए प्रोत्साहित किया और मेहमानों का धन्यवाद करते हुए प्रोग्राम सफलता पूर्वक का समापन किया ।

Related Articles

Back to top button