rajasthanब्रेकिंग न्यूज़

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस*

*राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस*

जयपुर विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा की गई। कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेंद्र वर्मा ने अपने व्याख्यान में बताया कि 7 अप्रैल 1950 से निरंतर प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन पूरे विश्व में किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष की थीम “स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य” रखा है। यह थीम मातृ -शिशु स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करने के विषय में है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. शारदा चौधरी ने अपने व्याख्यान में छात्राओं को शारीरिक,मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनने के विषय में विस्तृत रूप से अपने विचारों को रखा। इस अवसर पर डॉ. मधुलिका सिंह उज्ज्वल ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। महाविद्यालय की द्वितीय सेमेस्टर की छात्राएं प्रिया महरिया, लक्षिता वर्मा, पलक शर्मा, वंशिका नरूका, प्रीति प्रजापति,चारू शर्मा इत्यादि ने भी विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.अलका त्रिपाठी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने हेतु संकल्प दिलाया और आशा व्यक्त की की सभी छात्राएं अपने परिवार, पड़ोस और समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएंगी। कार्यक्रम में डॉ. सुमन ढाका, डॉ. सुप्रिया शर्मा, डॉ.संगीता वर्मा, साँवरमल जाट, महेश कुमार कुमावत और महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button