रोहतक l रोहतक सीनियर सिटीजन क्लब में विश्व वृद्ध दिवस जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रोहतक के नगराधीश श्री मुकंद तंवर एचसीएस रहे ।वहीं समारोह की अध्यक्षता सीनियर सिटीजन क्लब के वरिष्ठ नागरिक चौधरी शिवधन देशवाल ,प्रधान देशवाल खाप ने की।
मुख्य अतिथि श्री मुकुंद तंवर का सीनियर सिटीजन क्लब में पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ में उनका जोरदार स्वागत किया गया। समारोह के अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक चौधरी शिव धन देशवाल का पगड़ी बांधकर फूल मालाओं के साथ अभिनंदन किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य अतिथि नगराधीश रोहतक श्री मुकुंद तंवर एचसीएस को भी स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगराधीश ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर होते हैं उनका मान सम्मान करना समाज के सभी लोगों का परम कर्तव्य होता है।उनका आदर कर उनका आशीर्वाद युवाओं को फली भूत करता है और किशोर को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर सीनियर सिटीजन क्लब के सचिव सूरजमल मलिक धर्मपाल मलिक कदम सिंह अहलावत पार्षद नगर पार्षद चंदन सिंह मलिक कटार सिंह हुड्डा धर्मपाल हुड्डा सहित सैकड़ो सीनियर सिटीजन उपस्थित रहे