राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर वर्कशॉप का आयोजन*

*राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर वर्कशॉप का आयोजन*
विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज मंगलवार को बेसिक लाइफ सपोर्ट पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा की गई। वर्कशॉप में मुख्य अतिथि श्रीमती निशा बग्गा रही जिनके निर्देशन में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर पूरी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय छात्राओं को तीन ग्रुप में बांटा गया। प्रत्येक ग्रुप में 31 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम ग्रुप को प्रशिक्षण श्री वीरेंद्र वर्मा के द्वारा, द्वितीय ग्रुप को डॉ. सुमन ढाका एवं तृतीय ग्रुप को डॉ. मधुलिका सिंह उज्जवल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। वर्कशॉप में दुर्घटना होने पर बेसिक एमरजैंसी केयर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया, जिसमें सर्वप्रथम रोड सेफ्टी, चेक रिस्पांस और उसके बाद कॉल फॉर हेल्प के बारे में छात्राओं को समझाया गया। छात्राओं को प्रशिक्षण के दौरान हार्ट अटैक, पानी में डूबने पर, फ्रैक्चर, रक्तस्राव, स्ट्रोक, फिट्स, चोकिंग इत्यादि स्थितियों में की जाने वाली एमरजैंसी केयर के बारे में विस्तार से बताया गया।
दुर्घटना की स्थिति में रोड सेफ्टी और चेक रिस्पांस के बाद जरूरत पड़ने पर किस प्रकार से सीपीआर दिया जाए इसका ह्यूमन बॉडी डमी के माध्यम से छात्राओं को हैंड्स ऑन प्रैक्टिस करवाई गई। वर्कशॉप के दौरान सर्वप्रथम छात्राओं का प्री टेस्ट और वर्कशॉप के बाद छात्राओं का पोस्ट टेस्ट भी लिया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने इस विषय पर छात्राओं को संबोधित किया और दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की सहायता करने पर राज्य सरकार द्वारा एवं केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि एवं लागू किए गए कानूनो के बारे में छात्राओं को बताया। वर्कशॉप के दौरान समस्त संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रही।