राजनीति
लिपिक वर्ग की अनिश्चितकालीन हड़ताल से कार्यालयों में कामकाज प्रभावित
राजेंद्र कुमार
सिरसा l जिले के लघु सचिवालय के सामने चल रही लिपिक वर्ग की अनिश्चितकालीन हड़ताल 10 वें दिन भी जारी है जिसके फलस्वरूप जिले के सभी विभागों में सरकारी कार्य प्रभावित हो रहा है। 10 वें दिन भी लिपिक वर्ग अपने वेतनमान को 19900 से 35400 करने की मांग को उठाता रहा। लिपिक वर्ग की तरफ से आज पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया गया।
जिला उपायुक्त ने हड़ताल पर बैठे लिपिको को मीटिंग के लिए बुलाया तथा बाढ़ संबंधी कार्य में ड्यूटी देने का आग्रह किया,जिस पर लिपिकों ने हड़ताल पर रहते हुए आपदा संबंधी कार्यों में पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी देने का विश्वास दिलाया। ई दिशा केंद्र के कर्मचारी भी आज इन लिपिकों को समर्थन देने धरनास्थल पर पहुंचे जिससे कामकाज प्रभावित रहा।
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के जिला प्रधान गौरव बजाज ने बताया कि जब तक सरकार लिपिकों का वेतनमान 35400 करने की मांग पूरी नहीं कर देती है हड़ताल जारी रहेगी।
इसी कड़ी में हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, पगड़ी संभाल जट्टा समिति सिरसा, स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, पटवार नहर संगठन, हरियाणा आई टी प्रोफेसनल एसोसिएशन और सरपंच एसोसिएशन के द्वारा क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी को समर्थन दिया गया। इस मौके पर सतपाल सिंधु, रणजीत सिंह विर्क, सागर सेठी , भूप सिंह,श्रीमती संतोष बेनीवाल,कैलाश गोदारा ने लिपिकों को संबोधित करते हुए उनकी वेतन बढ़ोतरी की मांग को उचित बताया।