rajasthanब्रेकिंग न्यूज़

वूमेन पॉवर सोसायटी का फ्री भोजन कैम्प जयपुर में सम्पन्न

वूमेन पॉवर सोसायटी का फ्री भोजन कैम्प जयपुर में सम्पन्न

 

जयपुर । बाईस गोदाम एरिया जयपुर में (सियाराम रसोई) ” फ्री भोजन कैम्प ” लगाया गया , जो कि ” वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया परिवार ” की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री राजकन्या के निर्देशानुसार, प्रदेश अध्यक्ष डॉ . माधुरी शर्मा (कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान स्वाभिमान ) के नेत्तृत्व में, प्रदेश संयोजिका फ्री भोजन कैम्प श्रीमती हेमलता टांक की अनुशंसा से आयोजित किया गया, जिसका मानवीय सरोकार हर्षोल्लास से नवरात्रि के शुभ अवसर पर सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में राजेंद्र शर्मा,विजय बैरवा सक्रिय सदस्य, पूजा बैरवा एवं अन्य सभी सामाजिक हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस पुण्य कार्य में सभी सामाजिक हस्तियों से निवदेन हैं कि खाने पीने का सामान, पानी कैम्पर, आटा, दाल, मसाले, हरी सब्जियां, घी, तेल, सिलेंडर का खर्चा आदि , उन जरूरत मंद ग़रीब, असहाय, परिवार के हितों में दान कर पुण्य प्राप्त करें।

   डब्ल्यूपीएसएफ का एक ही सपना प्रतिवर्ष दस लाख लोगों को फ्री भोजन कैम्प द्वारा लाभान्वित कर मानवता सरोकार हेतु सामाजिक समरसता की मिसाल कायम कर आमजन में(कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान) , फ्री भोजन कैम्प आदि कार्यों के हितों में जनजागृति हेतु आमजन को गौरवांवित करने का डब्ल्यूपीएसएफ अवसर प्रदान कर मानवता के हितों में अपना प्रयास कर कर रहा है।

Related Articles

Back to top button