Crime
महिला घग्घर नदी में कूदी
राजेंद्र कुमार
सिरसा। सिरसा के पास से गुजर रही घग्घर नदी में सोमवार बाद दोपहर एक महिला ने ओटू हैड के पास छलांग लगा दी। राहगिरों ने इसकी इतिलाह जब नदी के हैड पर तैनात सिंचाई विभाग के कर्मियों को दी तो उन्होंने इसकी सूचना रानियां पुलिय थाना व सिंचाई विभाग के उच्चधिकारियों को दी। पुलिस ने महिला की तलाश के लिए गोताखोर बुलाए। गोताखोर कई घंटों से महिला की तलाश कर रहे हैं मगर समाचार लिखे जाने तक पानी का बहाव तेज होने के कारण नहीं मिल पाई। सुचना मिलने के बाद महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार घग्घर नदी में कूदने वाली महिला कस नाम गोगी बाई है वह मूलत:अभोली गांव की है तथा मुसाहिबवाला गांव में विवाहित है। महिला के चार बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार महिला का पति पूर्ण राम किन्नरों के साथ रहता है जिससे गोगी बाई नाराज रहती थी संभवत:गोगी बाई ने इसलिए ही नदी में छलांग लगाई है।
फोटो फाइल: गोगी बाई।