[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

हमें अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों को कभी नहीं भूलना चाहिए: मेजर जनरल शमशेर सिंह

हरियाणा पूर्व सैनिक संघ मुख्यालय भवन पर धूमधाम से मनाया 77 वां स्वतंत्रता दिवस ।

रोहतक । रोहतक सेक्टर 4 स्थित हरियाणा पूर्व सैनिक संघ भवन में 77वां स्वतंत्रता दिवस पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों ने जोश और उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वेटरेनस व परिवारों ने सर्वप्रथम मुख्यालय भवन पर देश की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा ध्वज फहराया और राष्ट्रीय गान गाया ।इसके उपरांत सभी पूर्व सैनिक भवन के मुख्य हाल में इकट्ठे हुए ।

हाल में संघ के महासचिव कर्नल टेकचंद दहिया ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी पूर्व सैनिकों का अभिनंदन किया और साधुवाद दिया। इसके बाद रागिनियों का शानदार रंगारंग कार्यक्रम हुआ ।प्रसिद्ध गायक राधेश्याम सैनी ने देशभक्ति की रागनियां प्रस्तुत की। वही सूबेदार कौशिक ने भी देशभक्त की एक शानदार रागनी प्रस्तुत की ।

इस मौके पर हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रधान कर्नल रणधीर सिंह मलिक ने सभी पूर्व सैनिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सब भाई भाई हैं और हमें इस प्रकार के राष्ट्रीय आयोजनों पर एक होकर राष्ट्रीय पर्व पर्व मनाने चाहिए। समारोह के मुख्य अतिथि जनरल शमशेर सिंह ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए बताया कि इस आजादी को प्राप्त करने के लिए हमारे पूर्वजों ने बहुत बलिदान दिए हैं। सैकड़ों वर्षो की गुलामी के बाद भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ इसलिए हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों को हमेशा याद रखना चाहिए और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए ।उनके बलिदानों को राष्ट्र भुला नहीं सकता ।

इस मौके पर वरिष्ठ 10 वेटरन को हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की तरफ से फूल माला और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचे सभी पूर्व सैनिकों के लिए भवन में भरपूर व शानदार अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी ।

इस अवसर पर कर्नल सूबे सिंह अहलावत, कर्नल रणवीर सिंह, कर्नल टेकचंद ,कर्नल नरेश दहिया कर्नल कृष्ण चंद्र ,कैप्टन वीएस नरवाल कैप्टन जगबीर मलिक कैप्टन बलवान अहलावत, रिसलदार मेजर सुखबीर सिंह हवलदार नरेश नांदल रोहतक के प्रधान हवलदार सीलकराम लठवाल, सूबेदार मेजर हरि ओम सूबेदार सुखबीर सिंह बड़क ,सूबेदार मेजर फूल सिंह वर्मा, सूबेदार ओ पी नरवाल, कैप्टन प्रताप सिंह ,सूबेदार रामकुमार मलिक सूबेदार वी पी नैन, पूर्व जॉइंट डायरेक्टर शिक्षा राजेंद्र सिंह धनखड़, सूबेदार जयपाल सिंह सूबेदार चंद्रभान सहित 300 की लगभग संख्या में पूर्व सैनिक और उनके परिजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button