[gtranslate]
[gtranslate]
देश-दुनियाराजनीति

सेना शिक्षा कोर के वेटरन्स और सेवारत सैनिकों ने जोश और उल्लास के साथ मनाया 11वां पुनर मिलन समारोह

रोहतक/पचमढ़ी-  102 वर्ष पुरानी सेना शिक्षा कोर के वेटरन्स और सेवारत सैनिकों ने 5 ,6,7 अक्टूबर 2023 को सेना शिक्षा कोर प्रशिक्षण कॉलेज और केंद्र पर धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ 11 वां पुनर मिलन समारोह जोश और हर्षोउल्लास के साथ मनाया । सेना शिक्षा कोर के इतिहास में यह मिलन समारोह, ऐतिहासिक रहा क्योंकि इस पुनर मिलन समारोह में सेना शिक्षा कोर के अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल (शिक्षा) मेजर जनरल पूताअर्जुनम सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण और वेटर्न्स भाग लेने के लिए पहुंचे थे।

**हरियाणा रोहतक और रेवाड़ी से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक पुनर मिलन समारोह में पहुंचे थे। समारोह में पहुंचे सभी सैनिकों और उनके परिवारों में एक नया जोश और उमंग नजर आ रहा था। मिलन समारोह के प्रथम दिवस 5 अक्टूबर को सर्वप्रथम युद्ध स्मारक पर कोर के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित उन्हें नमन किया गया। तदोपरांत ग्रुप फोटो के साथ जलपान हुआ ।

केंद्र के ऑडिटोरियम में कोर की वीर नारियों और शहीदों के परिवारों को शिक्षा कोर के ए डी जी (शिक्षा )तथा प्रशिक्षण केंद्र के कमान्डेंट ने समारोह पूर्वक सम्मानित किया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर ए डी जी ई महोदय ने सभी को संबोधित करते हुए सबसे पहले सभी को पुनर मिलन समारोह में पहुंचने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कोर के भविष्य और रोल के बारे में सभी को विस्तार से जानकारियां दी।शाम को रेजीमेंटल बैंड ने मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।शाम को भव्य ए ई सी भोज का आयोजन हुआ ।

6 अक्टूबर को चंपक एरिया में शानदार पिकनिक का आयोजन किया गया। शाय काल एक और मनमोहक म्यूजिक शो का आयोजन हुआ । इस शानदार आयोजन के लिए सेवारत अधिकारियों और सैनिकों ने वेटरेन्स की देखभाल में कोई कोर कसर नहीं छोडी़ थी। विदाई के वक्त सभी वेटरन्स और उनके परिवारों को सुंदर उपहार भेंट किए गए । 7 अक्टूबर को दोपहर में सभी वेटरन्स खुशी खुशी अपने घरों को रवाना हुए।

Related Articles

Back to top button