राजनीति

हरियाणा में दिव्यांगों के वाहन होंगे रोड़ व टोल टेक्स फ्री : मक्कड़

बस अड्डा पर शौचालयों में गंदगी पर आयोग ने थमाया नोटिस

राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा के दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने शनिवार को सिरसा के एक दिवसीय प्रवास के दौरान बस अड्डा व नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। बस अड्डा पर शौचालयों में पसरी गंदगी पर एतराज जताते हुए आयोग ने महाप्रबंधक रोड़वेज सिरसा डिपो को नोटिस थमाया। उन्होंने इस दौरान सार्वजनिक प्याऊ पर पेयजल की क्वालिटी को भी चेक किया। उन्होंने नागरिक अस्पताल के निरीक्षण के बाद व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने हिसार रोड़ स्थित एक बैंक में दिव्यांग के चढऩे को लेकर रेंप सही ना होने को लेकर नोटिस थमाया था,अभी तक सही न होने पर आगामी कार्यवाही का भी कहा। उन्होंने बैंक एटीएम के रेंप भी चैक किए ओर बैंक अधिकारियों को उनके सुधार के लिए कहा।

दिव्यांग आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने इसके बाद आयोजित पत्रकारवार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में दिव्यांगोंं को वाहन खरीदने पर दस फिसदी वैट टेक्स में छूट देगी। ऐसे वाहनों को रोड़ व टोल टेक्स मुक्त किया जाएगा वहीं ऐसे वाहनों का बीमा प्रीमियम भी आधा लगेगा। राज्य सरकार आागमी 3 दिसबर को विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों की पैंशन बढ़ाकर 3 हजार कर देगी। वहीं विवाह शगुन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रूपए करेगी। इसके बाद उन्होंने आयोजित खुले दरबार में दिव्यांगजनों की समस्याओं को सुना। दिव्यांगजनों ने बताया कि फैमिली आईडी में त्रुटियों को दूर करने का रोना रोया। उन्होंने बताया कि उनकी इंकम स्वयं ही ज्यादा दर्शायी जा रही है जिससे उनको राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। गांव रामपुरा ढिल्लों के कालूराम ने बताया कि पति पत्नि दिव्यंाग है उनकी इंकम 80 से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है। विंकलागों ने पोर्टल का सही काम न करने की भी शिकायत की।

सिरसा में बस अड्डा पर पेयजल की क्वालिटी चैक करते दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ।

दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने आगे बताया कि राज्य सरकार दिव्यांगों के प्रति संजीदा है। दिव्यांग बच्चों की आठवीं,दसवीं व बाहरवीं कक्षा की फीस पूर्ण तौर पर माफ रहेगी। राज्य सरकार बैकलॉग सीटों पर 1380 दिव्यागों को एजुकेटर नियुक्त करेगी। मनरेगा में भी पांच प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार ने निजी कंपनियों के साथ दिव्यांगों की नौकरी को लेकर एमओयू भी किया है। दिव्यांगों को न्यायालयों में नि:शुल्क कानूनी सहायता भी दी जाएगी।

इससे पहले आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने स्थानीय राजकीय नेशनल महाविद्यालय में साढे नौ करोड़ रुपये की लागत से बने भवन व दिव्यांगजनों के लिए बनाए गए रैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पहले ऊपर के तल पर जाने में दिव्यांगजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब रैंप के बनने से दिव्यांग छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, नॉन टिचिंग स्टॉफ व आमजन को लाभ मिलेगा। उन्होंने रेस्ट हाऊस,बैंक परिसर, बीडीपीओ कार्यालय, पटवारघर, पुलिस स्टेशन, बस स्टैंड पर रैंप की व्यवस्था के साथ ही अन्य सरकारी भवनों में दिव्यांगजनों के लिए लिफ्ट आदि की सुविधा सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

दिव्यांगता के बावजूद खेलों में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ज्ञान सिंह, शिक्षा विभाग से बीआरपी अनिता छाबड़ा व विशेष अध्यापक महेंद्र प्रताप को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, तहसीलदार सुश्री विनती,जिला समाज कल्याण अधिकारी महावीर गोदारा, नायब तहसीलदार हरीश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

उधर,शहर के वार्ड नंबर 19 की नगर पार्षद नीतू सोनी ने दिव्यांगजन आयोग के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ को शनिवार को मांगपत्र सौंपा। नीतू सोनी द्वारा सौंपे गए मांगपत्र में राज्य सरकार की तरफ से दिव्यांगजनों को दी जाने वाली पेंशन को बैंक द्वारा उनके घर पर ही मुहैया करवाने, पेंशन को घर पर देने की ऐवज में बैंक द्वारा किसी भी प्रकार का कोई शुल्क दिव्यांगजन से न लेना सुनिश्चित करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button