राजनीति
रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बीकानेर रेल मंडल पर रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, रेलवे नियमों की दी जानकारी*
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री ज्योति कुमार सतीजा महानिरीक्षक सह प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर पश्चिम रेलवे तथा श्री संजय पीसे मंडल सुरक्षा आयुक्त / रे सु ब / बीकानेर के निर्देशन में गुरुवार दिनांक 21.09.2023 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लालगढ़ परेड ग्राउंड पर एक योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया जिसमे ऑफिसर्स एवम स्टाफ द्वारा योगा किया गया। इसके साथ ही लालगढ़ बैरेक परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया।
गोली वाले हनुमान जी की गौशाला / नाल रेलवे स्टेशन में जाकर श्री संजय पिसे मंडल सुरक्षा आयुक्त बीकानेर,श्री नवीन राही निरीक्षक लालगढ़ पोस्ट, श्री विनोद कुमार जांगड़े निरीक्षक बीकानेर पोस्ट,सुश्री नीलू गोठवाल मंडल निरीक्षक बीकानेर, श्रीमती कविता निरीक्षक मंडल शिवपाल, श्री मुकेश यादव उप निरीक्षक मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, श्री सुनील कुमार उप निरीक्षक बीकानेर पोस्ट , एवं सहायक उप निरीक्षक सुभाष वर्कशॉप लालगढ़ ने स्टाफ के साथ गायों को विभिन्न तरह के फल खिलाएं एवं गायों की सेवा की। गौशाला वालों ने इसका आभार जताया एवं समय-समय पर गौशाला में आने का आग्रह किया।
बीकानेर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल के अन्य पोस्ट पर भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । रे . सु. ब. पोस्ट सिरसा, हिसार, भिवानी द्वारा विभिन्न स्कूल व कोलेज़ो में जाकर विद्यार्थियों को रेल्वे के नियमों – ट्रेस पास ना करने, बिना टिकट यात्रा ना करने, स्टेशन पर स्वच्छता बनाए रखने, रेल गाड़ियों पर पथराव नहीं करने आदि के विषय में समझाया गया।