[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

गांव प्रेमनगर में मेडिकल कॉलेज के आधारशिला पत्थर को तोडक़र उखाड़ा

भिवानी। जो पत्थर हरियाणा सरकार के लिए शान का प्रतिक था। जिसे खुशी-खुशी 29 जुलाई 2017 को तत्कालीन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहरलाल व हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल वीज ने भारी जनसमूह के सामने भिवानी के मेडिकल कॉलेज की नींव प्रेमनगर की भूमि पर रखी थी। उसी आधार शीला पत्थर को बड़ी बेइज्जती के साथ तोडक़र एवं उखाडक़र कर ले गए।

जिसके खिलाफ धरना कमेटी प्रेमनगर केअध्यक्ष कैप्टन कलम सिंह, एडवोकेट संदीप, सुखबीर उर्फ कोकी, राजेश, विक्रांत उर्फ टोना, राजेन्द्र दूहन, राजेश बूरा, भलेराम, सचिन व विक्रांत आदि ने संबंधित दोषियों के खिलाफ थाना सदर भिवानी में रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

उन्होंने बताया कि धरने पर पहुंचे जो व्यक्ति अपने आपको कंपनी के इम्पलाइज बना रहे थे उनको जब कंधे पर पत्थर के दो -तीन टुकड़ों को  मेडिकल वाली साईड से लाते देखा तो उनको रोक कर पूछने पर बताया कि वे संबंधित किसी अधिकारी के कहने पर आए है। लेकिन ज्यादा पूछताछ करने पर वे एक टुकड़ा पत्थर का वहीं छोडक़र गए बाकी पत्थर के टुकड़ों को अपनी गाडिय़ों में उठाकर भाग गए।

 

कमेटी अध्यक्ष कैप्टन कलम सिंह की ओर से थाना सदर भिवानी में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। कैप्टन कलम सिंह ने बताया कि यह पत्थर तोडक़र उखाडऩा सरकार की बेइज्जती करने का काम संबंधित कंपनी के कर्मचारी व संबंधित आदेश देने वाले सरकारी कर्मचारियों ने किया है।

Related Articles

Back to top button