[gtranslate]
[gtranslate]
देश-दुनियाराजनीति

पटना से बीजेपी के खिलाफ एकजुट विपक्ष का शंखनाद, लाइव विडिओ देखिए किस नेता ने क्या कहा

शिमला में होगा सीटों का फाइनल बंटवारा-लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के सामने हर सीट पर एक उम्मीदवार खड़ा करने की कोशिशें

पटना: Patna Opposition Meeting :  बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी विरोधी दलों की बैठक हुई। बैठक के बाद सभी दलों के नेताओं ने साझा बयान जारी किया। इस दौरान सभी नेताओं ने एक सुर में बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। इससे पहले बैठक में सभी दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी दलों को एक साथ लेकर चलने की जिम्मेवारी नीतीश कुमार को दिए जाने की चर्चा हुई। नीतीश को राष्ट्रीय संयोजक बनाए जाने पर भी चर्चा विपक्षी दलों की बैठक में हुई। अब विपक्षी दलों अगली महाबैठक शिमला में होगी।

बैठक के बाद ज्वाइंट पीसी में नीतीश कुमार ने कहा कि आज की विपक्ष की बैठक में देश की सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया। यह एक अच्छी बैठक थी। हम लोगों ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। अब अगली बैठक मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होगी। सीएम नीतीश ने कहा कि अगली बैठक अंतिम बैठक होगी। सीएम नीतीश ने कहा कि हम सब साथ रहेंगे। हम BJP को 100 सीटों पर रोकेंगे। हम सब साथ रहे तो BJP जरूर पराजित होगी।

बीजेपी के खिलाफ हम मिलकर लड़ेंगे

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अगली बैठक में तय होगा कि कौन कहां से लड़ेगा। बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जो शासन में है, वे देश के हित में काम नहीं कर रहे हैं। इतिहास बदल रहे हैं। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हम सबका अभिनंदन करते हैं। हम सभी विपक्षी पार्टियों ने ये निर्णय लिए है कि हम आगे से सभी एक साथ मिलकर लड़ेंगे।

आम एजेंडे पर आने का प्रयास

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम सभी एक साथ लड़ने के लिए एक आम एजेंडे पर आने का प्रयास कर रहे हैं। खरगे ने बताया कि अगली बैठक 10 या 12 जुलाई को शिमला में होगी। हम सभी एक बार फिर वहां मिलेंगे। वहीं, NCP चीफ शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे और हम, बीते 25 सालों से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन सब कुछ भूलकर हम साथ आए। ऐसे में सभी को भूलाकर एक साथ आना चाहिए और देशहित में कार्य करना चाहिए।

 

यह विचारधारा की लड़ाई है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। BJP और RSS आक्रमण कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इस वक्त हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम देश को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। ठाकरे ने यह भी कहा कि शुरुआत अच्छी होती है तो आगे सब अच्छा ही होता है। उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कहा कि तानाशाही करने वालों के विरोध में रहेंगे।

गांधी के इस देश को गोडसे का मुल्क नहीं बनने देंगे

वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम गांधी के इस देश को गोडसे का मुल्क नहीं बनने देंगे। हम सभी को मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ना होगा। तभी हमे सफलता मिलेगी। महबूबा ने कहा कि जो मुल्क के अंदर हो रहा है और हमारे लोकतंत्र, संविधान, सेक्युलरिज्म पर हमला हो रहा है, उसका प्रयोगशाला हमारा जम्मू-कश्मीर बन चुका है। इसकी शुरुआत जम्मू-कश्मीर से हुई है और पूरे मुल्क में वहीं हो रहा है जो हमारे साथ हुआ है।

 

वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम सभी दल एक हैं। पटना में बैठक रखने का यह प्रस्ताव मैंने ही नीतीश जी को दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि पटना से जो आंदोलन शुरू होता है वो विशाल रूप लेता है। ममता बनर्जी ने इस दौरान यह भी कहा कि हमें विपक्षी बोलना ठीक नहीं है। पटना में जो बैठक हुआ है वो अच्छा हुआ है। हमने तीन चीज पर जोर दिया है-हम लोग एक है, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगला बैठक शिमला में होगा। बीजेपी चाहती है कि इतिहास बदला जाए और हम चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाया जाए।

Related Articles

Back to top button