राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्राओं ने की पुलिस थाने की विजिट*

*राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्राओं ने की पुलिस थाने की विजिट*
विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के तत्वाधान में आज 2 अप्रैल 2025 को स्वयं सेविकाओं एवं महाविद्यालय की अन्य छात्राओं को नजदीकी पुलिस थाना विद्याधर नगर की विजिट करवाई गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने रैली के रूप में छात्राओं को पुलिस थाने की विजिट हेतु रवाना किया। विद्याधर नगर पुलिस थानाधिकारी श्री राकेश ख्यालिया ने महाविद्यालय की छात्राओं को पोस्को, साइबर क्राइम, वूमेन सेल इत्यादि के बारे में विस्तार से समझाया।
थानाधिकारी महोदय श्री राकेश ख्यालिया जी ने छात्राओं को पूरे थाने की विजिट करवाते हुए मुख्य लेखक कक्ष, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, थाना अधिकारी कक्ष, महिला, बाल एवं ट्रांसजेंडर सेल, रिकॉर्ड्स रूम, सम्मन कक्ष, बंदी गृह इत्यादि का अवलोकन करवाते हुए पुलिस थाने की कार्यप्रणाली से अ
वगत करवाया और छात्राओं को 100, 112, राजकोप एप्प इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्रदान की। पुलिस थाने की विजिट के दौरान डॉ.मधुलिका सिंह उज्जवल और एनएसएस प्रभारी श्री वीरेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।