Educationबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending
मेरा युवा कार्यक्रम के तहत 22 NCC कड़ेट्स ने युवा शक्ति विकसित भारत पर सलोगन व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया

राजकीय बहुतकनीकी, झज्जर में मेरा युवा कार्यक्रम के तहत 22 NCC कड़ेट्स ने युवा शक्ति विकसित भारत पर सलोगन व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया|
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री दिगपाल सिंह ने इस कार्येक्रम के महत्त्व को समझाया कि यह युवाओ को शिक्षा, कौशल विकाश, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ, सामाजिक जीमेदारी और रोजगार के नए अवसरो के प्रति जागरूक करना हैं | इस प्रतियोगिता का संचालन श्री सतेंद्र वशिष्ठ, डॉक्टर काजल सचदेवा व श्रीमती रीमा के द्वारा किया गया| इस प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती बँटी व श्रीमती पूनम रहे जिनहोने सलोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोनाली दूसरे स्थान पर सेजल और तीसरे स्थान पर कुन्दन कुमार व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकिता दूसरे स्थान पर खुशी और तीसरे स्थान पर दीपानशी रहने वालों को पुरस्कृत किया|