छत्तीसगढ़ में दो बहनों के साथ 10 ने किया बलात्कार, बलत्कारियों में बीजेपी नेता का पुत्र भी शामिल

Gangrape in Raipur: छत्तीसगढ़ में दस दरिंदों ने रक्षाबंधन के दिन एक मासूम बच्ची समेत दो लड़कियों के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया है. दोनों लड़कियां सगी बहनें हैं और वारदात के वक्त अपने बड़े भाई को राखी बांध कर घर लौट रही थीं. रास्ते में बदमाशों ने चाकू की नोक पर पहले मोबाइल और पर्स लूटी और फिर इन दोनों लड़कियों को बंधक बनाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित बच्चियों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. 10 आरोपियों में BJP नेता का बेटा भी शामिल है, जो आदतन अपराधी है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत एक्शन लिया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में पीड़ित लड़कियों ने मंदिर हसौद थाना पुलिस में गुरुवार की देर रात करीब 1 बजे तहरीर दी, इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है. पीड़ित लड़कियों ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह अपनी छोटी बहन के साथ स्कूटी पर सवार होकर भाई के घर राखी बांधने गई थी. वहां से भानसोज के रास्ते रायपुर लौटते समय बाइक सवार तीन युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया. इसके बाद इन बदमाशों ने चाकू की नोक पर डरा धमका कर पहले मोबाइल पर्स लूट लिया.
इतने में चार बाइक पर सवार करीब सात आठ बदमाश और आ गए.इन सभी बदमाशों ने उन दोनों को जान से मारने का डर दिखाकर सड़क से दूर ले गए और फिर सभी लोगों ने बारी बारी उन दोनों के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी उम्र 22 साल है, जबकि उसकी छोटी बहन महज 16 साल की है. इस वारदात में दोनों लगातार चींख्ती रहीं, लेकिन किसी ने भी उनकी चींख पुकार नहीं सुनी, ना ही किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश की.
पीड़ित लड़कियों के मुताबिक बदमाशों ने उन्हें रात में 8 बजे काबू किया था और करीब तीन घंटे तक दरिंदगी करने के बाद उन्हें बेसुध हालात में रात के 12 बजे छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक घटना स्थल शहर का बाहरी इलाका है और अक्सर सूनसान रहता है. इसलिए इस वारदात की किसी को भनक तक नहीं लगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ में भारत की राष्ट्रपति का दो दिवसीय दौरा चल रहा है. देश के गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी का दौरा भी जल्द ही होने वाला है. ऐसे में इतनी खराब कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
खराब कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
सवाल इसलिए भी उठ रहे कि अगले तीन महीने में यहां विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. फिलहाल इस मामले में रायपुर के एएसपी ग्रामीण नीरज चंद्राकर ने बताया कि सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान पूनम ठाकुर, घनश्याम निषाद, लव तिवारी, नयन साहू, केवल वर्मा उर्फ़ सोनू, देवचरण धीवर, लक्ष्मी ध्रुव, प्रहलाद साहू, कृष्णा साहू और युगल किशोर के रूप में हुई है.
इनमें 5 आरोपी पिपरहट्टा गांव के हैं. वहीं बाकी आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि इनमें पूनम ठाकुर आदतन अपराधी है और 15 दिन पहले ही यह जेल से छूट कर बाहर आया है. इसके खिलाफ थाना मंदिर हसौद और आरंग में कुल 5 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. इसे पुलिस ने साल 2019 में हत्या के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसी प्रकार साल 2022 में यह दोबारा बलात्कार के मामले में जेल गया.