डोडा पोस्त के साथ महिला सहित दो लोग गिरफ्तार
राजेंद्र कुमार
सिरसा। जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव चौटाला से एक महिला व एक व्यक्ति सहित दो लोगो को 10 किलो 420 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सीआईए डबवाली के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान लवप्रीत सिंह पुत्र मंदर सिंह निवासी गांव पथराला, पंजाब तथा सलोनी पुत्री गोपाल निवासी जयपुर राजस्थान के रूप में हुई है ।
उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस की एक टीम सहायक उप निरीक्षक जयदेव सिंह के नेतृत्व में गश्त व चेकिंग के दौरान गांव चौटाला क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी जब बस स्टैंड गांव चौटाला के पास पहुंची तो बस स्टैंड पर एक महिला व एक व्यक्ति अपने हाथ में पॉलिथीन के बैग लिए हुए खड़े दिखाई दिए ।
सीआईए डबवाली प्रभारी ने बताया कि अचानक सामने पुलिस पार्टी को देख कर उक्त लोगों ने तेज कदमों से चलकर मौके से खिसकने का प्रयास किया तो शक के आधार पर उक्त लोगों को काबू कर तलाशी ली तो उनके कब्जा से 10 किलो 420 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्जकर लिया गया है ।