Crimerajasthan

राजस्थान से नशीला पदार्थ लेकर आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार गिरफ्तार

एवीटी स्टाफ ईशरवाल ने राजस्थान से नशीला पदार्थ लेकर आ रहे ।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से कुल 01 किलो 100 ग्राम गांजा किया बरामद।*
पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री नीतीश अग्रवाल भा०पु०से० के निर्देश पर जिला पुलिस जिले में मादक पदार्थ बेचने व सप्लाई करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जो इसी क्रम में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ईशरवाल की टीम ने राजस्थान से मोटरसाइकिल पर मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 17.01. 2025 को एंटी व्हीकल थैफ्ट स्टाफ ईशरवाल के सहायक उप निरीक्षक रणवीर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी बस अड्डा गांव कासनी कला मौजूद थे जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर राजस्थान से नशीला पदार्थ खरीद कर ईशरवाल की तरफ आ रहे हैं पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए नाकाबंदी करके सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विनोद पुत्र धनपत निवासी ईशरवाल व नरेश पुत्र जयबीर निवासी रोढा के रूप में हुई है।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की नियम अनुसार तलाशी लेने पर आरोपियों से 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।*
 उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बहल में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई है पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button