[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

सिरसा में दो सौ चालीस ग्राम अफीम के साथ दो गिरफ्तार

राजेंद्र कुमार
सिरसा,13 जुलाई। जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो व्यक्तियों को अलग-अलग जगह से क्रमश:दो सौ ग्राम व पच्चास ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिये गए हैं।

पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल, सिरसा पुलिस ने गाड़ी सवार एक व्यक्ति को 200 ग्राम अफीम सहित किया काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरसेवक सिंह उफऱ् सेवक पुत्र राम सिंह निवासी नजदीक अटारी रोड, चक जवाहरे वाला, थाना मुक्तसर पंजाब हाल वार्ड न.10 गुरद्वारा बस्ती, कालांवाली के रूप मे हुई हैं।

 

उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल, सिरसा की एक टीम गस्त के दौरान गाँव बड़ागुढ़ा से दौलतपुर खेडा होते हुए लकड़ावाली की तरफ जा रहे थे, जब पुलिस पार्टी ने दौलतपुर खेडा फ ाटक के पास लकड़वाली की तरफ मुड़ी तो सामने से गाँव लकडवाली की तरफ से एक युवक गाड़ी पर आता दिखाई दिया। शक की बिनाह पर उक्त व्यक्ति को गाड़ी सहित काबू करके तलाशी ली गई तो गाड़ी के डैश बोर्ड से 200 ग्राम अफ ीम बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना बड़ागुड़ा में अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव बालासर क्षेत्र से एक युवक को 40 ग्राम अफ ीम सहित काबू करने में सफ लता हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ गोशी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी बालासर जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव बालासर क्षेत्र में मौजूद थी। गली में से एक युवक आता दिखाई दिया तथा उक्त युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम से वापस मुड़कर खिसकने का प्रयास किया।

 

पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 40 ग्राम अफ ीम बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ रानियां थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Related Articles

Back to top button