Crime
वाहन चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार
Ο थाना सदर पुलिस भिवानी जिले में वाहन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।Ο पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से चोरी की गई 05 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटी को किया बरामद।
जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध जिला पुलिस के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। जो इसी अभियान के तहत दिनांक 24.07.2023 को थाना सदर भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी खरक कला के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक दशरथ सिंह के नेतृत्व वाली टीम की महिला मुख्य सिपाही रेखा ने जिले में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को नजदीक टोल प्लाजा रोहतक रोड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
अभियोग में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान:
1. सुरेंद्र उर्फ सोनू निवासी बामला-2 जिला भिवानी।
2. नवीन उर्फ भोपाल निवासी बामला-2 जिला भिवानी।
जांच इकाई के द्वारा आरोपियों को अभियोग संख्या 415 दिनांक 12.07.2023 धारा 379 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना सदर भिवानी में दर्ज अभियोग में गिरफ्तार किया गया है।
जांच इकाई के द्वारा आरोपियों ने पूछताछ करने बताया कि आरोपी मार्च 2023 में जिला भिवानी से जमानत पर रिहा होकर आए थे। आरोपियों के द्वारा निम्नलिखित वाहन चोरी की वारदातों को करना बतलाया है:-
आरोपियों के द्वारा दिनांक 06.05.2023 को गांव मिताथल से मोटरसाइकिल चोरी की थी।
आरोपियों के द्वारा दिनांक 06.07.2023 को सब्जी मंडी भिवानी के सामने से एक स्कूटी चोरी की थी।
आरोपियों के द्वारा दिनांक 23.07.2023 को पालुवास मोड भिवानी से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी।
आरोपियों के द्वारा करीब 2 महीने पहले कलानौर, जिला रोहतक से मोटरसाइकिल चोरी की थी।
आरोपियों के द्वारा गांव सिरसा घोघड़ा से घर के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल को चोरी किया था।
|
वहीं खरक पुलिस के द्वारा अभियोग संख्या 440 दिनांक 21.07.2023 धारा 379 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना सदर भिवानी में दर्ज अभियोग में आरोपी जॉनी पुत्र प्रताप निवासी सवाई पाना कलिंगा व विजय पुत्र जय भगवान निवासी कलिंगा को गिरफ्तार किया गया है।
जांच इकाई के द्वारा आरोपियों से चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।
जांच इकाई के द्वारा उपरोक्त चारों आरोपियों को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।
प्रिय पाठको हमारी वेबसाइट पर प्रसारित समाचार आपको अच्छे लगें तो आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करे व घंटी का आइकॉन दबाएं l ख़बरों को शेयर भी करें l वेबसाइट पर समाचार व् विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए हरज्ञान चौधरी (मुख्य सम्पादक) से मोबाइल पर सम्पर्क करें l मोबाईल नंबर 9466887896 |