
सीआईए स्टाफ-2 भिवानी ने हालू बाजार में व्यक्ति के ऊपर गोली चलाने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में कर 03 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था।*
*रिमांड अवधि के दौरान दोनों आरोपियों से दो अवैध हथियार व तीन कारतूस किए बरामद।*
जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में संगीन वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जो इसी क्रम में सीआईए स्टाफ- 2 भिवानी की टीम ने हालु बाजार में व्यक्ति के ऊपर फायर करने के मामले में दो आरोपियों को गोहाटी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
शुभम निवासी हालू बाजार भिवानी ने थाना शहर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि करीब 11:00 बजे अपने गली के बाहर खड़ा हुआ था। तभी मोटरसाइकिल पर गौरव व विक्की आए थे जिन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करके जान से मारने की धमकी देकर शिकायतकर्ता के ऊपर गोली चलाई थी जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था।
दिनांक 13.01.2025 को अभियोग में प्रभावित कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ -2 भिवानी के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने गोली चलाने के मामले में दो आरोपियों को गोहाटी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।
*गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गौरव पुत्र राजबीर निवासी बिहरी छप्पार हाल निवासी न्यू भारत नगर भिवानी व विक्की पुत्र हरि चरण निवासी नया बाजार भिवानी के रूप में हुई है।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को दिनांक 13.01.2025 को पेश माननीय न्यायालय में कर 03 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था।*
*रिमांड अवधि के दौरान पुलिस टीम के द्वारा आरोपी गौरव से एक देशी पिस्तौल वह एक जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है वहीं आरोपी विक्की से एक देसी कट्टा वह दो कारतूस बरामद किए गए हैं।*
आरोपियों की शिकायतकर्ता के साथ पुरानी रंजिश है जिसके चलते शिकायतकर्ता के ऊपर गोली चलाई थी उपरोक्त दोनों आरोपियों को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।