ब्रेकिंग न्यूज़शख्सियत

श्रद्धांजलि : पूर्व प्राचार्य भोपाल सिंह एक बिरले शिक्षाविद थे: पूर्व सांसद कैप्टन इंद्र सिंह

जाट स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य श्री भोपाल सिंह की श्रद्धांजलि सभा में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से बड़ी संख्या में पहुंचे बुद्धिजीवी

रोहतक l जाट स्कूल रोहतक के पूर्व प्राचार्य भोपाल सिंह का 5 दिन पूर्व 85 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया था 19 अक्टूबर को उनकी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जाट भवन सेक्टर 2 में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में परिजनों सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, रोहतक के विधायक बीबी बतरा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश नांदल , , पूर्व सांसद कैप्टन इंदर सिंह , पूर्व विधायक उमेद सिंह सिवाच, बीजेपी रोहतक इकाई के प्रधान रणवीर सिंह ढाका, जाट संस्था के पूर्व प्रधान चौधरी राज सिंह नांदल, समाजसेवी कैप्टन जगबीर मलिक, , जाट सभा रोहतक के प्रधान मेजर चंद्र सिंह, एडवोकेट चंचल नांदल, सुश्री पूनम आर्य, डॉ० जगमति सांगवान , श्रीमती लीला देवी, उदय सिंह फोगाट, श् कृष्ण हुड्डा , डॉ० केपी मेहरवाल (एमडीयू), सतेंद्र सिंह मान, परमजीत सिंह तेहलान, निगम पार्षद कदम सिंह अहलावत , राजबीर मलिक, सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति रूप से मौजूद रहे।
सभा में उपस्थित लोगों ने प्राचार्य भोपाल सिंह को एक बेहद नेकदिल, ईमानदार, कर्मठ, बुद्धिजीवी एवं समाज कल्याण के कार्यों के प्रति समर्पित व्यक्ति के रूप में याद किया। इसके साथ साथ विभिन्न संस्थाओं के शोक संदेशों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना देने से पता चलता है कि वे समाज के कितने प्यार और चहेते थे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन सभा पूर्व प्राचार्य रणवीर सिंह नरवाल ने किया।


श्रद्धांजलि सभा में चौधरी भोपाल सिंह जी की बड़ी सुपुत्री डॉ० मुनीष नांदल, प्राध्यापिका जाट कॉलेज ने उपस्थित लोगों के सामने उनकी स्मृतियों को याद करते हुए भावुक हो उठी। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है और वे आजीवन उनके बताए गए जीवन मूल्यों को अपने व्यक्तित्व में समाहित करते हुए जीवनपथ पर आगे बढ़ती रहेगी।

श्रद्धांजलि सभा के अंत में जाट सभा की कार्यकारिणी ने चौधरी भोपाल सिंह के परिवार को अपनी ओर से एक स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।

रसम पगड़ी के बाद चौधरी भोपाल सिंह के सुपुत्र श्री विजय कुमार उर्फ़ गुरमुख ने जाट संस्था जाट सभा की कार्यकारिणी तथा आए हुए सभी सज्जनों का धन्यवाद किया और अपने परिवार के बुजुर्गों के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button