KISAN ANDOLANबिज़नेसराजनीति

जमीन बचाने को किसान उतरे जमीन पर झज्जर में उपायुक्त को सोपा ज्ञापन।

To save their land, farmers came down on the land in Jhajjar and submitted a memorandum to the Deputy Commissioner.

विभिन्न मांगों को लेकर झज्जर में उपायुक्त महोदय को सोपा ज्ञापन।
बिजली लाइन के समकक्ष ही गैस पाइप लाइन का मुआवजा मांगा।
झज्जर 6 अप्रैल l 6 अप्रैल को झज्जर सचिवालय के सामने धरना रत विभिन्न किसान संगठनों के झज्जर जिले के किसानों की सभा हुई जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया तथा उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा।
आज की इस बैठक की अध्यक्षता डॉ ओमप्रकाश धनखड़ प्रधान धनखड़ खाप, कोऑर्डिनेटर सर्व खाप पंचायत एवं कृषि विशेषज्ञ ने की। आज के इस एजेंडा पर किसान नेता डॉ शमशेर सिंह भूमि बचाओ आंदोलन के संरक्षक ने विभिन्न मांगों के एजेंडा को प्रस्तुत किया तथा आगंतुक सभी किसानों ने सर्वसम्मति से अपनी सहमति दीऔर सभी ने संयुक्त रूप से उपायुक्त महोदय झज्जर के माध्यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, तथा मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को 7 सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित करने का अनुरोध किया।
मुख्य मांगे….1) कि एचटी लाइन संबंधित ROW 70% देना। 2)टावर एरिया का 200% नोटिफिकेशन को राज्य कानून संशोधन के रूप में पारित करवाना।
3) भूमिगत गैस पाइपलाइन को भी बिजली लाइन के समकक्ष मुआवजा को केंद्र एवं राज्य के समवर्तीसूची, विषय में, कॉन्करेंट लिस्ट में संशोधित कानून के रूप में पारित करवाना।
4) पुरानी लंबित व आगामी बिजली लाइन का वार्षिक किराया बिजली कानून 2003 के तहत प्रावधान लागू करवाना।
5) प्रभावित खेत को CLU श्रेणी में शामिल करना।
6) बिजली कंपनियों के प्रभाव से लाइन से प्रभावित दुर्घटना मैं जान माल पशु नुकसान को इंश्योरेंस जारी करना इत्यादि मांगे प्रस्तुत की। तथा उपायुक्त महोदय से प्रार्थना की गई कि आंदोलनकारी किसानों के ऊपर लगाए गए मुकदमों को खारिज करवाना तथा भविष्य में इस प्रकार की किसानों को तंग करने की कार्रवाई न करना। किसी समस्या के समाधान करने हेतु मिल बैठकर ही वार्तालाप की जाए।
उपायुक्त महोदय झज्जर ने इस ज्ञापन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके सरकार को भेजने का आश्वासन दिया तथा भविष्य में मिल बैठकर वार्तालाप करने का भी विश्वास दिलाया।


उपायुक्त महोदय के आचार् विचार एवं व्यवहार तथा आश्वासन पर सभी आए हुए किसानों ने प्रसन्नता प्रकट की।
भले ही कोई कार्य हो या ना हो, गुड़ मिले या ना मिले, गुड़ जैसी बात तो कर दी। धन्यवाद उपायुक्त महोदय का।
आज की सभा में विशेष रूप से झज्जर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी किसानों की मांगों को उचित एवं कानूनी मांग मानकर अपना समर्थन जारी किया है।
उपरोक्त के अलावा अतर सिंह काध्यान प्रवक्ता काध्यान खाप, श्री राम भगत कोच प्रवक्ता जाखड़ खाप, हेड मास्टर मांगेराम हसनपुर सचिन धनखड़ खाप 12, कप्तान सिंह उप प्रधान धनखड़ खाप 12, सतवीर सिंह पूनिया प्रवक्ता पूनिया खाप, ढोलू पहलवान, बिट्टू पहलवान, राजेंद्र JE महेंद्र हरि सिंह ढाकला, छिल्लर छिक्कारा खाप से जोगिंदर सिंह, सागर राठी, कर्मवीर जाखड़ उप प्रधान, श्री राकेश आर्य इत्यादि ने भी अपने विचार रखे और समर्थन दिया।

इनके अलावा धरने पर गांव रोहद, लोहारहेडी, रेवाड़ी खेड़ा, गिरावड बिरधाना, कोलपुर, जमालपुर, लडरावण, गोरिया, कुलासी, के किसानों ने भी अपना समर्थन दिया तथा हर प्रभावित गांव से 25 25 किसान प्रतिदिन धरना स्थल पर दिन और रात पहुंचेंगे।
गुरनाम सिंह चारूनी किसान यूनियन की तरफ से जिला प्रधान राजेश झामरी तथा महिला प्रदेश अध्यक्ष ममता का ध्यान ने भी अपने संगठन का पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिलाया। तथा प्रार्थना की की सभी किसान संगठनों के नेता धरना स्थल पर बारी-बारी से पहुंचे और अपना समर्थन दें।
एडवोकेट एवं प्रसिद्ध समाजसेवी जगपाल सिंह, करनाल ने भी अपना पूर्ण समर्थन व कानूनी सहयोग का आश्वासन दिलाया।
किसानों ने धरना स्थल से उपायुक्त कार्यालय तक किसान विरोधी प्रदेश भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारों के साथ रोष मार्च निकाला। तथा यह भी मांग की की अन्य हरियाणा राज्य के जिलों यमुनानगर इत्यादि प्रभावित किसने की लंबित मांगे भी मानी जाए और जब तक मांगे पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रखा जाए।

Related Articles

Back to top button