राजनीति
इंसाफ़ पाने के लिए 90 फुट उंची पानी की टंकी पर चढ़ा युवक
राजेन्द्र कुमार
सिरसा। इंसाफ़ पाने के लिए सिरसा मे ́इसानों के द्वारा पानी की टंकी पर चढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम नये डेरा सच्चा सौदा स्थित पानी की टंकी का है। यहां शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति प्लाट से कब्जा हटवाने व आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। टंकी पर चढ़कर उसने खुद को अंदर बंद कर लिया और टँकी पर खड़े होकर रोष प्रकट किया। मामले की सूचना आसपास के लोगो ने पुलिस को दी। जिसके बाद सदर थाना प्रभारी देवीलाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा भी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। गोबिंद कांडा ने टंकी पर चढ़े व्यक्ति को भरोसा दिलाया कि उसके साथ इंसाफ होगा और पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज क रेगी। गोबिंद कांडा के आश्वासन पर भरोसा करके उक्त व्यक्ति दोपहर एक बजे पानी की टंकी से नीचे उतर आया।
जानकारी अनुसार डेरा सच्चा सौदा में स्थित रहमत कालोनी निवासी 40 वर्षीय कृष्ण कुमार का सुखचैन कालोनी में प्लाट है। उसने आरोप लगाया कि सुखचैन कालोनी निवासी जोगेंद्र ने प्लाट पर कब्जा किया हुआ है। जिससे कब्जा हटवाने के लिए कृष्ण लंबे समय से प्रयास कर रहा है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी सहायता न किए जाने से वह आज सुबह तैश में आ गया और रहमत कालोनी के पास स्थित जलघर में पहुंचकर टंकी पर चढ़ गया। जलघर की यह टंकी करीब 90 फुट उंची है।
बता दे कि सिरसा में टंकी पर चढ़कर रोष प्रदर्शन करने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है। बीते माह नाथूसरी चौपटा के किसानों ने फसल मुआवजे की मांग को लेकर गांव नारायणखेड़ा में जलघर की टंकी पर प्रदर्शन किया था जोकि 15 दिनों तक चला था।
इसके बाद गांव जमाल में पानी की मांग को लेकर किसान ने पानी की टंकी पर चढ़कर रोष जताया।
इसके बाद गांव जमाल में पानी की मांग को लेकर किसान ने पानी की टंकी पर चढ़कर रोष जताया।