Crimeदेश-दुनियाब्रेकिंग न्यूज़

पट्टी तहसील के लबेदा बैसान ग्राम सभा में बड़े स्तर पर कराया जा रहा धर्म परिवर्तन*,विरोध करने पर जान से मारने की धमकी

*पट्टी तहसील के लबेदा बैसान ग्राम सभा में बड़े स्तर पर कराया जा रहा धर्म परिवर्तन*,विरोध करने पर जान से मारने की धमकी

 

पट्टी तहसील के लबेदा बैसान ग्राम निवासी मोनू हरिजन क्रिश्चियन मिशनरियों को बुलाकर गांव में कराता है धर्म परिवर्तन । ग्राम निवासी एवं सक्रिय हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता द्वारा सूचना व वीडियो मिलने पर भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा सक्षम सिंह योगी ने इसका विरोध करते हुए dial 112 व ट्विटर के माध्यम से प्रतापगढ़ पुलिस को सूचना दी उन्होंने कहा की ये हमारे धर्म के साथ खिलवाड़ करने का एक बहुत बड़ा षड्यंत्र चल रहा है मैं इसका पुरजोर विरोध करता हूँ और पुलिस प्रशासन से इस कृत्य में लिप्त सभी धर्मद्रोहियों पर कठोरतम कार्यवाही की माँग करता हूँ जिससे आगे कोई भी इस तरह के कृत्य करने की चेष्टा ना करे।

उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म ही एक मात्र धर्म है बाक़ी सब पंथ,रिलिजन और मज़हब है सनातन धर्म ही सर्वोच्च है जिसमें हम सम्पूर्ण विश्व के कल्याण का उद्घोष करते हैं इस तरह के धर्म द्रोहियों और उनके द्वारा किए गए कृत्यों से ग्रामसभा मैं आसुरी शक्तियों का वास हो गया है इसलिए आने वाले मंगलवार को हम सब सनातनी ग्रामसभा की शुद्धता और शांति के लिए हनुमान चालीसा व सुंदर कांड का पाठ कराएंगे

Related Articles

Back to top button