विपक्ष आपके समक्ष रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की होगी हजारों की संख्या में भागीदारी: डा. भारद्वाज
भिवानी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक डॉ. शिव शंकर भारद्वाज ने कहा कि 9 जुलाई को विपक्ष के आपके समक्ष होने वाली रैली में भिवानी क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हजारों संख्या मेें भागीदारी होगी। वे आज रैली को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के गांव कोंट, उमरावत, धारेडू आदि मेें लोगों को नई अनाज मंडी में विपक्ष आपके समक्ष रैली का न्यौता दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार सृजन, कानून व्यवस्था, खुशहाली और विकास के मामले में देश का नंबर वन राज्य था। लेकिन मौजूदा सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, अपराध, नशे, महंगाई और बदहाली में नंबर वन राज्य बना दिया है। आज प्रदेश का किसान एमएसपी और मुआवजे के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। अकेले महेंद्रगढ़ जिले में 17000 किसान पिछले सीजन में हुए फसली नुकसान के मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों के बाजरा और कपास की फसल में भयंकर नुकसान हुआ था। यही स्थिति पूरे हरियाणा में बनी हुई है। लाखों किसान मुआवजे से वंचित हैं। पीएम फसल बीमा योजना किसानों को लूटने और बीमा कंपनियों को हजारों करोड़ का मुनाफा देने की योजना बनकर रह गई है।
इसी तरह मौजूदा सरकार के दौरान गरीब, दलित और पिछड़ों के साथ अन्याय हुआ है। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान लगभग 4 लाख परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट दिए गए थे। साथ ही लाखों विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई थी। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही प्लॉट आवंटन और छात्रवृत्ति की योजना पर अंकुश लगा दिया। यहां तक कि गरीब बच्चों की छात्रवृत्ति में करोड़ों रुपए का घोटाला तक कर डाला।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया है। 1,80,000 से ज्यादा सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। लेकिन सरकार लगातार कौशल रोजगार निगम के आधार पर ठेके की भर्तियां करके पक्की नौकरियों को खत्म कर रही है। यह सीधे-सीधे हरियाणा के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।
इस मौके पर सरपंच बजरंग, हनुमान, कृष्ण, राज कुमार, आनंद, दिनेश, मेदा, सुरेश, प्रकाश, डा. जयभगवान, संदीप कुमार आदि मौजूद थे।