Crime
पिस्टल पॉइंट पर मोटरसाइकिल छीनने का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
थाना जूई कला पुलिस ने पिस्टल पॉइंट पर मोटरसाइकिल छीनने के मामले में तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार।
विकास वासी कुडल ने थाना जूई कलां पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दिनांक 01.11. 2021 को दोपहर के समय अपने रिश्तेदार की दुकान पर कुडल बस स्टैंड पर अपनी मोटरसाइकिल के साथ खड़ा हुआ था। तभी जूई की तरफ से 03 लड़के एक मोटरसाइकिल पर आए और आते ही शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करके मोटरसाइकिल छीन ली जिनमें से एक लड़के ने उसके पास मौजूद पिस्तौल से गोली भी चलाई थी। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना जूई कला में पंजीबद्ध किया था।
दिनांक 12.07.2023 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना जूई कला के सहायक उप निरीक्षक सतनारायण ने पिस्टल पॉइंट पर मोटरसाइकिल छीनने के मामले में तीसरे आरोपी को माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*आरोपी की पहचान मनीष पुत्र मंगतू निवासी कैरु, जिला भिवानी के रूप में हुई है।*
जांच इकाई के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।