Crime

टीटाणी में मोटरसाइकिल चोरी का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

थाना जूई कलां पुलिस ने गांव टिटाणी से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार।*
नवीन निवासी शिमली बास ने थाना जूई कला पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दिनांक 14.09. 2021 को गांव टिटाणी में मेला देखने के लिए गया था। जो शिकायतकर्ता के द्वारा मोटरसाइकिल को मेला में खड़ी करके मैच देखने के लिए गया था। जो थोड़ी देर बाद वापस आकर देखा तो चोर मोटरसाइकिल को मेले से चोरी करके ले गए। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना जूई कलां में दर्ज किया था।
 दिनांक 12.07.2023 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना जूई कलां के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह मेले से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में तीसरे आरोपी को माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार किया है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मनीष पुत्र मंगतू निवासी कैरु, जिला भिवानी के रूप में हुई है।*
 जांच इकाई के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button