Crime

आंखों में मिर्च डालकर दुकानदार को लूट की कोशिश मामले में तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना सदर पुलिस भिवानी ने दुकानदार व उसके बेटे की आंखों में मिर्च डालकर लूट की कोशिश करने के मामले में तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार।*
रवि निवासी चांग जिला भिवानी ने थाना सदर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि गांव चांग में उनकी जनरल स्टोर की दुकान हैं। जो दिनांक 14.05.2023 की रात को अपने लड़के के साथ दुकान बंद करके घर के लिए जा रहे थे। जो रास्ते में 03 लड़कों ने उनकी आंखों में मिर्च डालकर उनसे पैसे लूटने की कोशिश की थी। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में दर्ज किया था।
दिनांक 12.07. 2023 को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना सदर भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी गुजरानी मोड के इंचार्ज उप निरीक्षक सतपाल ने दुकानदार व उसके बेटे की आंखों में मिर्ची डालकर रुपए छीनने की कोशिश करने के मामले में तीसरे आरोपी को चांग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अनिल पुत्र उमेद सिंह निवासी चांग, जिला भिवानी के रूप में हुई है।*
जांच इकाई के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने नशे की पूर्ति करने के लिए लूट की योजना बनाई थी। आरोपी को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button