[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

गांजे की छोटी-छोटी पुडिय़ां बनाकर सप्लाई करते थे धरे गए

पुलिस डाल-डाल है तो तस्कर पात-पात

राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिला में नशा का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस डाल-डाल है तो तस्कर पात-पात। नशा तस्करी पर पांबदी लगाने के लिए मैराथन,साईकिल रेस सरीखी गतिविधियों पर लाखों रूपया व्यय किया जा रहा है मगर इनका कहीं असर नजर नहीं आ रहा। सरकार व पुलिस विभाग के उच्चा धिकारी अवश्य अपनी पीठ खुद ही थपथपा रहे हैं।

नशा को लेकर सिरसा जिला की स्थिति यह है कि तस्करोंं के गुर्गे हेरोइन चिट्टा,गांजा,अफ ीम व नशीली दवाओं की डिलीवरी घर-घर करने लग गए हैं। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट के कर्मचारियों ने आज डॉग स्कवायड की मदद से घरों पर कांबिंग सर्च अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान दो ऐसे व्यक्ति काबू आए जो गांजा की पुडिय़ा बनाकर बाजार में घरों सप्लाई करते हैं।

हरियाणा एनसीबी यूनिट सिरसा के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनीष कुमार पुत्र हरबंश लाल निवासी वार्ड नंबर 18 शिव चौक सिरसा और गौरव उर्फ ़ वरुण पुत्र प्रेम कुमार निवासी वार्ड नंबर 25 चंडीगडिया मोहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 550 ग्राम गांजा व 13 हजार रुपए नगद बरामद हुए।

प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया की हम गांजे की छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर मांग के अनुरूप जगह-जगह सप्लाई करते हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button