राजनीति

सर्व कर्मचारी संघ द्वारा घोषित 23 अगस्त की राज्य स्तरीय हड़ताल के मांगपत्र में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के स्तर कोई मांग लंबित नहीं

चण्डीगढ़- सर्व कर्मचारी संघ द्वारा 23 अगस्त, 2023 को राज्य स्तरीय हड़ताल का आह्वान किया गया है तथा मांगप़त्र प्रस्तुत किया गया है।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के स्तर पर उक्त मांगपत्र में वर्णित कोई भी मांग विभागीय स्तर पर लंबित नहीं है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, पंचकूला में अनुबंध के आधार पर तथा परिषद के उपनियमों के तहत कार्यरत सभी कर्मचारियों को परिषद के उपनियमों के अनुसार वेतनमानों का लाभ प्रदान किया जा रहा है। परिषद के उपनियमों के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत हस्तांतरित करने/सौंपने का कोई भी प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है।

उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा विभिन्न स्तरों खासकर सोशल मिडिया पर भ्रान्तियाँ फैलाकर विभाग की छवि को धूमिल किया जा रहा है। विभाग द्वारा ऐसे प्रयासों की कड़े शब्दो में भर्त्सना की जाती है व ऐसी अफवाहों का खण्डन किया जाता है।

Related Articles

Back to top button