ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending
विधा नगर भिवानी के पालवास स्कूल के सामने बनी बस्ती में पीने के पानी के लिए हाहाकार

विधा नगर भिवानी के पालवास स्कूल के सामने बनी बस्ती में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा , महिलाओं ने खाली मटके लेकर प्रातकाल सरकार व अधिकारियों के विरुद्ध किया रोष प्रदर्शन ।
भिवानी 20 मार्च , 2025 विद्या नगर भिवानी के हनुमान मार्ग के अन्तिम छोर पालवास गांव के सरकारी स्कूल के सामने बसी बस्ती के घरों में पीने के पानी को लेकर हाहाकार व कुर्हाम मचा हुआ है । यहां कि सीवरेज व्यवस्था भी कई दिनों से ठप्प पड़ी हुई है , कई जगह सीवरेज के ढक्कन भी नहीं है , किसी बच्चे व जानवर के गिरने का खतरा बना हुआ है । एक स्थानीय नागरिक ने फोन करके यहां के हालात को देखने के लिए भिवानी विधान सभा पूर्व प्रत्याशी व सीपीएम नेता कामरेड ओम प्रकाश को बुला लिया तथा उनके साथ पत्रकार भी पहुंच गये । बस्ती से प्रातःकाल महिला व पुरुष खाली मटके लेकर इकट्ठे हो गए तथा उन्होंने सरकार व प्रशासन के लापरवाही व उपेक्षापूर्ण रवैये के विरुद्ध अपने गुस्से का इजहार किया ।
इस अवसर पर कामरेड ओम प्रकाश ने बताया कि इस बस्ती में पीने के पानी की कई वर्षों से समस्या बनी हुई है , ये नागरिक अपने पीने के पानी व सीवरेज की समस्या को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अफसरों व स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ से कई बार मिल चुके हैं तथा अपनी समस्या लिखित में दे चुके हैं , पिछले दिनों इस समस्या को लेकर बस्तीवासी जन संघर्ष समिति भिवानी के नेतृत्व में महकमें के कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी कर चुके हैं , परन्तु महकमें के अफसरों के कानों में जूं नहीं रेंगती है । अब इन नागरिकों के सब्र का बांध टूट चुका है , वे किसी दिन बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे ।
आज के मटका प्रदर्शन में बिमला , धनपती , धर्मवती , रेशमा , मन्जू , गीता , . योगिता , रघबीर फौजी , कैलाश , सन्दीप ढांडा , मोहनदत पालीवाल , धर्मवीर , रामफल , शिवकुमार , राजेन्द्र अहलावत , सुबेसिंह व अमित सहित दर्जनों महिला पुरूष बस्तीवासी शामिल थे ।