ब्रेकिंग न्यूज़

बेटियों की प्रतिभा तराशकर उन्हे आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत : सत्यदेव भारद्वाज

विश्वविद्यालय टॉपर बनी गांव धारेडू की रीना शर्मा, राज्यपाल ने किया सम्मानित

 

 

भिवानी, 17 मार्च : भिवानी जिला की बेटियों ने ना केवल खेल, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसी कड़ी में अब जिला के गांव धारेडू निवासी रीना शर्मा ने गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में एमए हिंदी विषय में पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया। जिन्हे हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा सम्मानित किया गया। रीना शर्मा की उपलब्धि पर समस्त जिला में खुशी को माहौल है।
बता दे कि बीते दिनों गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी हिसार में छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू एवं हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिरकत की थी। इस समारोह में उन्हे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा एमए हिंदी में पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल करने पर रीना शर्मा को गोल्ड मैडल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
बेटी की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए रीना के पिता सत्यदेव भारद्वाज व माता मंजू देवी ने कहा कि उन्हे अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर बेहद गर्व है। उन्होंने कहा कि बेटियां अपनी मेहनत एवं लग्न की बदौलत सफलता की हर उड़ान भर रही है, जिसके लिए वे बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हे तराशने एवं प्रोत्साहन की जरूरत है। ऐसे में यह अभिभावकों का फर्ज है कि वे अपनी बेटियों की प्रतिभा को समझे तथा उन्हे आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी रीना की उपलब्धि ने ना केवल परिजनों, बल्कि समस्त ग्रामीणों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। वही रीना शर्मा
रीना ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने स्व. दादा महाबीर प्रसाद की प्रेरणा व पिता सत्यदेव भारद्वाज व माता मंजू देवी के उत्साहवर्धन को दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता में उनके ताऊ सुदर्शन भारद्वाज का भी विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि उनके परिजनों के उत्साहवर्धन की बदौलत उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

Related Articles

Back to top button