राजेंद्र कुमार
सिरसा। सिरसा से मणिकर्ण घूमने गए 4 युवक बाढ़ में फंस गए थे। दो दिनों से उनसे कोई संपर्क नहीं होने पर परिवार के लोगों की सांसें अटकी हुई थीं। आज उनसे संपर्क होने के बाद परिजनों की सांस में सांस आई है।
परिजनों के अनुसार, गांव शाहपुर बेगू निवासी प्रेम सेठी, सिरसा निवासी इंद्र शर्मा, गौशाला मोहल्ला निवासी अमित व कंगनपुर निवासी हरप्रीत 8 जुलाई को कार लेकर मणिकर्ण घूमने गए थे। 2 दिन वे वहां की वादियों में घूमे भी। परिजनों ने बताया कि 9 जुलाई के बाद चारों का अपने परिजनों से संपर्क नहीं हुआ।
इस बीच मनाली व आसपास के इलाकों में तेज बारिश के बाद आई बाढ़ की सूचना ने चारों के परिजनों को चिंता में डाल दिया। परिजनों ने उनसे खूब संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई। परिवार के लोगों में बदहवासी बढ़ रही थी। इसी दौरान आज उनसे संपर्क हुआ। बच्चों ने बताया कि वे घर लौट रहे हैं और रास्ते में हैं। बच्चों से बात करने के बाद परिजनों के चेहरों पर रौनक लौट आई है।