ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

आरोही मॉडल स्कूलों का ढर्रा डगमगाया शिक्षकों का मोह भंग कच्ची नौकरी, ना समय पर तनखाह 20 शिक्षकों ने छोड़ी नौकरी

Teachers are disillusioned with Aarohi Model Schools due to temporary jobs and no salary on time, 20 teachers left their jobs

वर्ष 2011 में हरियाणा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता को सूधारने के उद्देश्य से आरोही मॉडल स्कूलों की शुरुआत की थी।उनकी हालात खुद ही खराब होति जा रही है l सरकार की इस पहल ने राज्य के हजारों विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक अवसर उपलब्ध होने के सपने दिखाए थे l लेकिन अब हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं l प्रदेश के 36 आरोही मॉडल स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है।आरोही मॉडल स्कूल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि कर्मचारियों की समस्याओं के चलते अब इस यह व्यवस्था डगमगा टी दिख रही है। आरोही मॉडल स्कूल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि 285 से अधिक शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी तीन महीनों से वेतन के अभाव में हैं। आरोही मॉडल स्कूल स्कूलों से शिक्षकों व छात्रों का मोहभंग हो रहा है। बीते एक सप्ताह में करीब 20 शिक्षकों ने स्कूल छोड़ दिया है।नियमितीकरण प्रक्रिया भी लंबे समय से लंबित है, जिससे उनका भविष्य असुरक्षित बना हुआ है। वहीं कई कर्मचारी दूरदराज के इलाकों में रहते हैं। वह परिवार की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ हैं।

मनोज कुमार ने बताया कि 2012 में नियुक्त कर्मचारियों को पांच वर्षों की संतोषजनक सेवा के बाद नियमित करने का वादा किया गया था, लेकिन यह प्रक्रिया अब तक अधूरी है। नियमितीकरण होने से कर्मचारियों को स्थायित्व मिलेगा, जिससे उनकी कार्यक्षमता में सुधार होगा। यह कदम न केवल कर्मचारियों बल्कि विद्यार्थियों और राज्य की शिक्षा प्रणाली के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button