
आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में तीसरा राज्यस्तरीय हर घर परिवार सूर्यनमस्कार अभियान के तहत जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राज कुमार व जिला योग समन्वयक डॉ सुरेंद्रपाल नागर के आदेशानुसार जिले के सभी योग सहायको व योग इंस्ट्रक्टर के द्वारा 12 जनवरी 2025 स्वामी विवेकानंद जयंती से लेकर 12 फरवरी 2025 स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती तक हर घर परिवार सूर्यनमस्कार अभियान को चलाया जायेगा, जिसमे सिरसा जिला व जिले के सभी गांव के स्कूल,कॉलेज,आगड़वाडी,चौपाल आदि सार्वजनिक स्थानो पर सूर्यनमस्कार का अभ्यास करवाया जाएगा, जिसमे ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य भी किया जाएगा जिसका लक्ष्य एक लाख लिया गया है सभी के सहयोग से अब तक लगभग 20 हजार से ऊपर पंजीकरण हो चुके है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी का आप सभी से भी आग्रह है कि आप भी suryanamaskarharyana.in पर जाए और ज्यादा से ज्यादा व्यक्तिगत पंजीकरण करे व कम से कम 6 दिन लगातार 12 बार सूर्यनमस्कार का अभ्यास करें।