नारनौल | जन प्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो जनभावनाओं के अनुसार विकास की परियोजनाएं तैयार करके उन्हें पूरा करवा सके और इलाके के हक के लिए लड़ सके| अहीरवाल का किसान मेहनती होने के बावजूद पानी और बिजली की कमी के कारण खेती में घाटा उठाता है|
उक्त विचार दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के पूर्व अधीक्षण अभियंता और पूर्व सांसद राव मानसिंह के जेष्ठ पुत्र राव सुखबिन्द्र सिंह ने अपने जन-संपर्क अभियान के दौरान गाँव डोहर कलां, डोहर खुर्द, मोहनपुर और जैलाफ़ में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये| उन्होंने कहा कि केवल सरकार के समक्ष मांग रख देने से समस्याएं दूर नहीं हो पाती| यह ज़रूरी है कि जन प्रतिनिधि परियोजना का पूरा ख़ाका तैयार करके परियोजना को मंजूर और पूरा करवाए|
उन्होंने लोगों से गाँवों की समस्याओं और ज़रूरतों पर चर्चा की और पूरा करवाने के लिए हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया| उन्होंने कहा कि वे अपने पिता पूर्व सांसद राव मानसिंह की तरह लोकहित की स्वच्छ राजनीति करने के पक्षधर हैं| इस अवसर पर रंगराव, नत्थूराम, कर्मवीर बोहरा, दीपक कौशिक, रोहताश प्रधान, संतलाल, महिपाल, कपिल शर्मा, सुभाष, खेमचंद, दिनेश और योगेश आदि उपस्थित रहे|