– विपक्षी पार्टियों ने किसानों को कमज़ोर करने का काम किया, हमेशा गुमराह कर उनका अहित किया
– भीड़ से गदगद होकर सीएम ने थपथपाई कृषि मंत्री जेपी दलाल की पीठ और कार्यकत्र्ताओं दी बधाई
– मुख्यमंत्री ने लोहारू विधानसभा क्षेत्रवासियों को 112 करोड़ रुपये की परियोजनाएं की समर्पित
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव सिंघानी में विशाल अन्नदाता महासम्मेलन में की शिरकत
– किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मुख्यमंत्री ने उन्हें किया नमन
-अन्नदाता महासम्मेलन में हजारों की संख्या में महिलाएं भी हुई शामिल
लोहारू। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किसानों को संत की संज्ञा देते हुए कहा कि किसान संत से कम नहीं है। किसान की त्याग की प्रति मूर्ति है। चौ. चरण सिंह भी संत कबीर के अनुयायी थे। उन्होंने किसानों को जागरूक होकर आगे बढऩे का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार को किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर जिला के गांव सिंघानी में आयोजित विशाल अन्नदाता महासम्मेलन को मुख्य अतिथिनके रूप में संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने महासम्मेलन के दौरान 112 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार भी किसान हितैषी सरकार है और किसान व कृषि हमारी नीतियों के सदैव केंद्रीय बिंदु रहे हैं। किसानों के लिए हमारी सरकार ने निरंतर कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। हमारी सरकार किसानों के हित में निर्णय लेती है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा किसानों को कमजोर करने का काम किया है और उन्हें हमेशा गुमराह कर उनका अहित किया है।
उन्होंने कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा रखी गई मांगों को हर संभव पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लोहारु हल्के में मौजूदा सरकार ने विकास के लिए करीब 3500 करोड़ रुपए की घोषणा की जा चुकी है, जिसमें से करीब दो हजार करोड़ रुपए से अधिक लग चुके हैं। जिला भिवानी की बात की जाए तो पिछले 9 साल में 13 हजार 800 करोड़ रुपए की घोषणा की जा चुकी है।
महासम्मेलन में उमड़ी हजारों-हजारों की भीड़ देख मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश के कृषि एवम पशु पालन मंत्री जेपी दलाल के कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे लोहारू के इलाके से भली भांति वाकिफ हैं। वर्ष 1982 और 83 की बात करें तो यहां तेज हवाओं से सडक़ों पर रेत के टीले बन जाते थे, लेकिन आज इस इलाके की नहरों में सिंचाई का पानी आने और टपका सिंचाई होने से यहां की तस्वीर ही बदल गई है। प्रदेश के अन्य इलाकों की तरह आज यह इलाका खुशहाल है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल जब भी उनके पास आते हैं तो इलाके की मांग लेकर आते हैं और उसको पूरा करवाकर ही उनके पास से उठते हैं।
कांग्रेस ने हमेशा किसानों को कमजोर किया
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे, हर समय किसानों के लिए सोचते थे। सबको पता है कि चौधरी चरण सिंह कांग्रेस में गए। वे आजादी के बाद 20 साल लगातार कांग्रेस की सरकार में रहे। लेकिन किसानों को कांग्रेस ने हमेशा कमजोर करके रखा, उनको कभी आगे बढ़ने नहीं दिया। परंतु 1967 में उन्होंने कांग्रेस को छोड़ दिया और किसानों के हित के लिए नई पार्टी बनाई।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने 1971 में एक बार कहा था कि किसान जनगणना कराई जाए और जो छोटा व सीमांत किसान हैं, सभी योजनाएं उनके कल्याणार्थ बननी चाहिए। उस समय जो आकड़ा सामने आया था, उसके अनुसार छोटे किसान कुल किसानों का 51 प्रतिशत थे। आज छोटे किसानों की संख्या 51 प्रतिशत से बढ़कर 80 प्रतिशत से भी अधिक हो गई है। इसलिए यह बड़ी चुनौती है कि किसानों की आय कैसे बढ़ाई जाए। इसके लिए हम सभी को मिल कर खेती करने का स्वभाव बनाना होगा। इस दिशा में सरकार की ओर से भी अथक प्रयास किए जा रहे हैं।
किसानों के नाम पर राजनीति करने वालों से किसानों को सावधान रहना चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को जागरूक होकर आगे बढ़ना सीखना चाहिए। जो लोग किसानों के साथ राजनीति करते हैं, उनको पहचाना चाहिए, ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। ऐसे लोग जो हर जगह जाकर किसानों का नाम लेकर धरना दते हैं, रास्ते रोकते हैं, इनसे सावधान रहना है।
उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि अधिकारियों से इनकी व्यवहार्यता का अध्ययन करवाया जाएगा और प्रक्रियानुसार सबको पूरा करेंगे।
112 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए हैं। विकास कार्यों की दृष्टि से आज भी लोहारू विधानसभा क्षेत्र के लिए 112 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। अभी तक के 9 साल के दौरान राज्य सरकार ने भिवानी जिले में विकासात्मक कार्यों के लिए 13,800 करोड़ रुपये मंजूर किये, जिसमें से 10,400 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं और शेष परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। इतना ही नहीं, अकेले लोहारू विधानसभा क्षेत्र में 3927 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिनमें से अभी 2421 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं और 1500 करोड़ रुपये के कार्य पाइपलाइन में हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए बहुत सी योजनाएं बनाई हैं, जिनका लाभ गांवों को मिल रहा है। अब किसान को किसी भी कार्य के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। केवल मेरी फसल मेरा पोर्टल पर अपनी फसल का ब्यौरा दर्ज करवाना है, उसकी बिक्री की व्यवस्था सरकार करेगी और खरीद के बाद उसका पैसा सीधा किसानों के खातों में पहुंचता है। पहले किसानों को आढ़तियों के पीछे घूमना पड़ता था, लेकिन अब पैसा किसानों को ही मिलता है।
ड्रोन दीदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं को ड्रोन का दिया जा रहा है प्रशिक्षण
उन्होंने कहा कि आईटी के युग में अब कृषि क्षेत्र में नए सिस्टम खड़े किए जा रहे हैं। फसलों में यूरिया का छिडक़ाव करने के लिए किसानों को पीठ पर डब्बा बांधकर बहुत मेहनत करनी पड़ती थी। लेकिन अब ड्रोन का उपयोग कर यूरिया का छिडक़ाव किया जा रहा है। 15 प्रतिशत किसान इस तकनीक का प्रयोग करने लगे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जो महिलाएं खेतों में काम करती हैं, वे इस तकनीक का उपयोग अवश्य करें और इसलिए इस पहल को नमो ड्रोन दीदी नाम दिया गया है। ड्रोन दीदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 7 दिनों से कुरुक्षेत्र में गीता जयंती के कार्यक्रम हो रहे हैं और उन्होंने संत-महात्माओं का आर्शिवाद लेने कार्यक्रमों में शिरकत की है। लेकिन आज यहां आकर भी ऐसा ही लग रहा है जैसे मेरे सामने संत बैठे हैं। किसान संत से कम नहीं है, जो देश के लोगों के लिए अन्न पैदा करके उनकी सेवा व पेट भरने का काम करते हैं। किसान त्याग की मूर्ति हैं, यह केवल एक संत ही कर सकता है।
चौ. चरण सिंह ने किसानों के लिए सारा जीवन लगा दिया: बिप्लब देव
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि किसानों के लिए उन्होंने अपना सारा जीवन लगा दिया। उन्होंने कहा कि किसान मसीहा चौ. चरण सिंह ने किसान व गरीब के हकों के लिए संघर्ष किया। विशाल अन्नदाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रभारी ने कहा कि किसानों के मसीहा को सत्ता से हटाने का काम कांग्रेस ने किया था। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर संसद में की गई मिमिक्री की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह जाट समाज व किसान का अपमान है। प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती की किसान का बेटा प्रधानमंत्री या केंद्र में किसी बड़े ओहदे पर काबिज हो। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने किसानों के हितों के लिए काम किया है। उनको किसान व गरीब की चिंता रहती है। उन्होंने कहा कि पीएम श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को दुनिया में व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश को नंबर वन बनाना है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि 2024 में एक तीसरी बार केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाने का काम करें। प्रभारी बिप्लव देव ने कहा कि हम मानते हैं कि देश में महिला, युवा, गरीब व किसान चार जातियां हैं। केंद्र व प्रदेश की सरकार इन जातियों के हितों के लिए दृढ़संकल्प है। प्रभारी ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को पानी वाले बाबा बोलते हुए कहा कि कृषि मंत्री ने रेतीले इलाके में टेल तक पानी पंहुचाने का काम किया है।
कृषि मंत्री ने रखी मांगें, सवा घंटे में लोहारू से दिल्ली पहुंचे ऐसा सडक़ मार्ग का निर्माण
कृषि मंत्री ने रखी मांगें, सवा घंटे में लोहारू से दिल्ली पहुंचे ऐसा सडक़ मार्ग का निर्माण, जिससे सवा घंटे में दिल्ली पहुंचे, लोहारू, सिवानी और बहल में बाईपास तथा 100-100 एकड़ क्षेत्र में इंडस्ट्रियल पार्क किया जाए स्थापित l अन्नदाता महासम्मेलन के आयोजक प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने अपने संबोधन के माध्यम से मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि भिवानी और दादरी जिला की सभी सीटें भाजपा की झोली में आएंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से इलाके की खुशहाली के लिए लोहारू से दिल्ली तक ऐसे सडक़ मार्ग का निर्माण करने की मांग रखी, जिससे सवा घंटे के अंदर दिल्ली पहुंच सके। उन्होंने लोहारू और सिवानी में 100 एकड़-एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग रखी। उन्होंने किसानों को चौ. चरण सिंह के नाम किसान रत्न पुरस्कार रखने, नायक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने और साहित्यकारों व फिल्मकारों की तरह खेती में सबसे प्रगतिशील किसान को संसद में भी जगह दिलाने की मांग रखी।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्रवासियों की मांग रखते हुए कहा कि इस क्षेत्र में केंद्र सरकार से बात करके ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनावाया जाए। साथ ही लोहारू, सिवानी और बहल का बाईपास का निर्माण तथा सिवानी व लोहारू में 100-100 एकड़ क्षेत्र में इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित किया जाए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से बात करके नायक समाज को एससी का दर्जा दिलवाया जाए। उन्होंने मांग रखते हुए कहा कि भारत रत्न पुरस्कार की तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर पर चौधरी चरण सिंह के नाम से किसान रत्न पुरस्कार की शुरुआत होनी चाहिए। इसके अलावा, संसद में जिस प्रकार साहित्यकारों, फिल्मकारों को अलग से नामांकित किया जाता है, उसी प्रकार किसान हितैषी 2-3 नेताओं को भी नामांकित किया जाना चाहिए।
आमजन की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल सरकार: डॉ. बनवारी लाल
प्रदेश के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार आमजन की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं। प्रदेश सरकार ने संकल्प से सफलता के नौ वर्ष पूरे करते हुए अंत्योदय की भावना से हर वर्ग का भला किया है तथा यह प्रदेश की जनता के लिए खुशहाल और बेमिसाल रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार किसानों को आगे बढ़ाने का कर रही काम: नायब सिंह
इस अवसर पर लोकसभा सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री नायब सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो किसान की चिंता करते हैं, किसानों की आय कैसे बढ़े, इस दिशा में प्रयास करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकारें किसानों को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसानों को गन्ने का 386 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का भाव मनोहर सरकार दे रही है।
श्री सैनी ने कहा कि 2004 से 2014 तक 10 वर्षों में प्राकृतिक आपदा के कारण खराब फसलों के मुआवजे के रूप में पिछली सरकार ने 1158 करोड़ रुपए दिए गए। , जबकि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 2014 से लेकर के अब तक इन 9 वर्षों में 11 हजार करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में सीधे किसानों के खातों में पहुंचाए हैं। उन्होंने कहा कि पहले किसान अपनी फसल मंडी के अंदर ले कर के जाता था, तो छह महीने तक पैसा नहीं आता था। लेकिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 72 घंटे के अंदर अंदर किसानों के खातों में पैसा पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत हरियाणा के 29 लाख किसानों के खातों में 7612 करोड़ रुपए इन 9 वर्षों के अंदर पहुंचाने का काम किया है। वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में 33,507 हेक्टेयर भूमि ही सूक्ष्म सिंचाई के तहत आती थी, लेकिन मनोहर सरकार में आज 4,26,636 हेक्टेयर भूमि की सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से सिंचाई होती है।
मुख्यमंत्री ने शहीद समारक पर पुष्प अर्पित कर किया शहीदों को नमन
अन्नदाता महासम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम स्थल पर शहीद समारक पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान जांगड़ा समाज ने मुख्यमंत्री को किसानी का प्रतीक हल भेंट किया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान रामकेस जीवन पुरिया व सुरेंद्र गिगनाऊ और कर्ण सिंह ने किसानों की खशुहाली पर शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुए, जिसे देखकर मुख्यमंत्री भी खुश नजर आए।
इन नेताओं ने किया सभा को सम्बोधित
अन्नदाता महासम्मेलन को विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) डीपी वत्स और रामचंद्र जांगड़ा, सार्वजकि उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, विधायक रामकुमार गौतम, पूर्व विधायक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार व प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. विक्रम सिंह तथा जिला प्रभारी मनीष मित्तल ने भी संबोधित किया।
ये नेता रहे मौजूद
इस इवसर पर भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा विधायक बिसम्बर वाल्मीकि, डीसी नरेश नरवाल, एसपी वरूण सिंगला, एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम मनोज दलाल, जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़, मुकेश गौड़, जिला परिषउ चेयरपर्सन अनिता मलिक, सीएम के मीडिया कोर्डिनेटर राजकुमार कपूर, हर्षवर्धन मान, शिव परासर, मनदीप डालावास, सुनीता जांगड़ा, संजय जांगड़ा, वरूण श्योराण, सुनील शर्मा डुडीवाला, मुकेश डालमिया, जिला पार्षद विकम जांगड़ा, रविन्द्र मण्ढोली, महेन्द्र सिंह, उग्रसैन बिरड़ा, विजय फोगाट, संजीत सरपंच, कैप्टन रामफल श्योराण, लाल सिंह बड़वा, विजय शेखावत, कमलेश भोडूका, राजीव श्योराण, पूर्व चैयरमैन, अनिल झांझडय़िा, पूर्व चैयरमैन, विकास गिरी, राजबाला श्योराण, पंडित रवि महमिया, एडवोकेट संजय नेहरा, शैली कादयान, जयबीर काकड़ोली, बलदेव अलावलपुर व राम कुमार सिंघानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक व अनेक अन्नतादात मौजूद रहे।