विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देशय योजनाओं को गरीबों के घर तक पहुंचाना

राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिला के गांव नारायण खेड़ा, नेजियाखेड़ा, मंगालिया, फतेहपुरिया, फग्गु, कमाल, चकजालु व रामपुरा बिश्रोइयां में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंद एवं पात्र लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवया गया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए पहुंचे।

गांव फग्गु व कमाल में पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा असल में जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ देने की गांरटी है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी ढंग से निभा रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देशय सरकारी योजनाओं को गरीबों के घर तक पहुंचाना है।
उधर, हरियाणा भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष डा. विनोद स्वामी ने गांव नेजियाखेड़ा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2047 तक देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है। यह सभी के सामूहिक प्रयास से ही यह संभव होगा। भारत से गरीबी मिटाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। डा. स्वामी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।