Lifestyleदेश-दुनियाब्रेकिंग न्यूज़
Trending
रेवाड़ी समेत दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला- मध्यम से तेज बारिश होने से मौसम में ठंडक घुली फसलों को फायदा
रेवाड़ी समेत दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला। मध्यम से तेज बारिश होने से मौसम में ठंडक घुली फसलों को फायदा। रेवाड़ी में सुबह से हो रही रुक रुककर बारिश से पारा गिरा। दो तीन दिन इसी तरह मौसम बने रहने के आसार।
राजेश शर्मा रेवाड़ी l
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला और कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट होने के साथ ठंड बढ़ गई है। इससे पहले सुबह से ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शीत लहर चल रही है। सुबह लोगों को भारी कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। रेवाड़ी में सुबह मौसम का मिजाज बदला और बूंदाबांदी शुरू हो गई। पूरे दिन रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। बारिश के कारण पहले से ठंडे मौसम में ओर ठंडक घुल गई। बारिश के कारण सड़कों पर लोग कम नजर आए। ठंड और बारिश से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। रोजमर्रा के जरूरी काम से छाता लेकर घरों से निकलना पड़ा। ठंड बढ़ने के कारण लोग अलाव सेककर ओर गरम कपड़े पहनकर अपना बचाव करते नजर आए। वहीं दूसरी ओर फसलों के लिए यह बारिश सोने पर सुहागा है। किसानों ने इस बारिश को फसलों के लिए फायदेमंद बताया है। प्रीतम जांगड़ा, ताराचंद, सुभाष और नरेश आदि ने बताया कि बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। रबी की फसलों को देखते हुए बारिश जरूरी है ऐसी मद्धम हल्की बारिश फसलों के लिए बेहद लाभदायक है। इस बारिश से गेहूं और सरसों की फसल को काफी फायदा होगा। इतनी बारिश फसलों के लिए सोने पर सुहागा है लेकिन अगर तेज बारिश या ओलावृष्टि हुई तो उससे फसलों को नुक्सान हो सकता है।
यहां हम आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दिल्ली एनसीआर के इलाकों में दो दिन के लिए बारिश तथा ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को शाम व रात के समय हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। बारिश होने से ठिठुरन बढ़ेगी साथ ही घने से घना कोहरा छाया रहने की संभावना रहेगी। बाइट :: प्रीतम जांगड़ा, नरेश शर्मा, ताराचंद और सुभाष आदि :: स्थानीय निवासी और किसान।