राजनीति

जय हरियाणा, जय मेवात के संदेश ने दिया षडयंत्रकारियों को मुंहतोड़ जवाब: डॉ. राधेश्याम शर्मा

राजेंद्र कुमार
सिरसा। जननायक जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि हरियाणा में जेजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मों, जातियों को समान समझकर उनका सम्मान करती है और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हाल ही में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला द्वारा दिया गया जय हरियाणा, जय मेवात का नारा है।
     बुधवार को यहां जारी एक बयान में जेजेपी नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि नूंह और मेवात में पिछले दिनों जो जातीय हिंसा हुई, उससे पूरे हरियाणा में जातीय रूप में एक अलग सा वातावरण बन गया था मगर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा जय हरियाणा जय मेवात का नारा देकर उन सभी लोगों को एक कड़ा संदेश दिया है कि हरियाणा रूपी परिवार को तोडऩे के लिए साजिशें व षड्यंत्र रचते हैं।
डॉ. शर्मा ने कहा कि आरंभ से ही जेजेपी परिवार समरसता, भाईचारे व सामाजिक सौहार्द की पक्षधर रही है क्योंकि जेजेपी के मूल सिद्धांतों का आधार भी चौधरी देवीलाल व जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला द्वारा परस्पर शांति और विकास को ही बताया गया है। उन्होंने पार्टी के सभी क्रांतिकारी सिपाहियों को भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा दिए गए जय हरियाणा और जय मेवात के संदेश को प्रदेशभर में शंाति, एकता व सौहार्द के रूप में प्रचारित करने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button