आदर्श ब्राह्मण सभा की बैठक संपन्न, कमांडर सुनील शर्मा को सभा ने पटका पहनाकर स्वागत किया
आदर्श ब्राह्मण सभा की मीटिंग सुनील शर्मा अधिवक्ता की अध्यक्षता में सभा के कार्यालय में हुई । जिसमें कमांडर सुनील शर्मा को सभा ने पटका पहनाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर सुनील शर्मा अधिवक्ता व आर. के. शर्मा संरक्षक ने कमांडर सुनील शर्मा को उनके द्वारा 06 अगस्त 2023 को मेला ग्राउंड भिवानी में किए जा रहे ब्रम्होत्सव के आयोजन को सभा की तरफ से भरपूर समर्थन दिया । राजकुमार शर्मा सचिव व सुधीर शर्मा अधिवक्ता युवा प्रधान ने समाज से इस उत्सव में बढचढ कर भाग लेने की अपील की तथा त्रिवेणी लगाने का निर्णय लिया गयाl
इस अवसर पर सभा के पदाधिकारी अनिल आसरी, सुमन शर्मा महिला अध्यक्ष, संतोष शर्मा, महेंद्र शर्मा ठेकेदार, डाक्टर जी एन . त्रिपाठी, दिनेश शर्मा, विनोद शर्मा धारेङू, सुभाष फौजी, विनोद शर्मा उमरावत , अनिल वत्स ,स्वतंत्र शर्मा प्रवेश शर्मा आदि उपस्थित रहे ।