Crime

पंचकूला निवासी सुमन की सूझ-बुझ और मदद से बची सूचना एवं जन संपर्क विभाग में कार्यरत लिपिक श्रीमती कुसुम की जान

चण्डीगढ़-  चण्डीगढ़ के कलाग्राम के समीप रेलवे प्वाईंट पर सुबह 9 बजे सीटीयू की बस द्वारा सूचना एवं जन संपर्क विभाग, हरियाणा में कार्यरत महिला लिपिक श्रीमती कुसुम एक हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल होकर सडक़ पर अचेत अवस्था में गिर गई। उसी समय एक सजग नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारी और इन्सानियत परिचय देते हुए राह से गुजरने वाली पंचकूला की राजीव कालोनी के सैक्टर 17 निवासी सुमन नाम की महिला ने तुरन्त पुलिस व एम्बुलैंस से संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलवा कर जीएमएसएच-16 पहुंचवाया और साथ ही उनके परिजनों को भी सूचित किया।


श्रीमती कुसुम की गंभीर हालात को देखते हुए जीएमएसएच-16 अस्पताल ने उन्हें पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। सुमन ने एक जागरूक नागरिक के रूप में पी.जी.आई अस्पताल तक पहुंचाने में भी अपनी जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। इस प्रकार से उन्होंने एक घंटे से भी कम समय में मरीज को इलाज के लिए उचित स्थान पर पहुंचा कर कुसुम के जीवन को बचाने में सहायता की। कुसुम का इलाज अब पीजीआई के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button