राजनीति

सरकार लिपिकीय वर्ग को सड़कों पर आने के लिए कर रही मजबूर: गौरव बजाज

राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में सिरसा के लघु सचिवालय में राज्य व्यापी लिपिकीय वर्ग कर्मचारी वेतनमान 35400 की मांग को लेकर पिछले 32 दिनों से धरने पर बैठे हैं। इस कड़ी में 5 कर्मचारी भूख हड़ताल पर रहे, जिनमें रविवार को सिंचाई विभाग से जसप्रीत सिंह, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर से सतीश ढाका, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से रामकुमार व विनोद गोदारा तथा आईटीआई से अजय कुमार शामिल हैं।

एसोसिएशन के जिला प्रधान गौरव बजाज ने बताया कि सरकार लिपिकीय वर्ग की मांगों को अनदेखा करके सड़कों पर लाने को मजबूर कर रही है। पिछली बैठक के बाद सरकार ने वादा किया था कि इस सप्ताह बैठक बुलाकर आपकी जायज मांग को पूरा किया जाएगा, परन्तु सरकार द्वारा इस सप्ताह कोई बैठक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि वीरवार को शक्ति प्रदर्शन के लिए मजबूरन हमें सड़कों पर आना पड़ा। जिससे आम जनता परेशान हो रही है, परन्तु सरकार का इसपर कोई असर नहीं है।

सरकार कर्मचारी और आम जनता को आपस में लड़वाने का काम कर रही है, ताकि कर्मचारियों का आंदोलन कमजोर पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रत्येक कार्य को धरातल पर उतारने वाले लिपिकीय वर्ग आज जो भी कदम उठा रहा है, वो सरकार की तानाशाही व हठधर्मी के कारण उठा रहा है, जिसकी सरकार जिम्मेवार है। सरकारी विभागों में कार्य ना होने के कारण आम जनता परेशान है।

 

उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार पिछले लंबे समय से शोषित लिपिकीय वर्ग की सुने तथा उनकी जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें। इस मौके पर रेणु सैन, सिंचाई विभाग से दिलबाग सिंह, सुमन शर्मा, मनप्रीत कौर, प्रिया, रामसिंह, कुलदीप, ओमप्रकाश सुथार, महेंद्र, राजीव, रायचंद उपाधीक्षक, रमेश चंद्र, दीपक सिंह, मोहनलाल सुथार, सतपाल सुथार, सुनील कुमार, महिला प्रधान सुखविंद्र कौर सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button