[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को समर्पित पखवाड़ा 17 से शुरू होगा

राजेंद्र कुमार
सिरसा। भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के सोमवार के आखिरी सत्र की युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मेहता ने अध्यक्षता जबकि बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देव कुमार शर्मा थे।

देव कुमार शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री की नीतियों एवं कार्यक्रमों में गरीब कल्याण एवं सेवा सर्वप्रिय है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के तहत मनाया जाएगा। शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में 17 सितंबर से 24 सितंबर तक प्रत्येक जिले में जिला स्तर पर रक्तदान शिविर, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्ड बनवाने व उनका वितरण कर गरीब कल्याण के मार्ग करने हेतु वह देश भर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने हेतु, दूसरे चरण में 25 सितंबर को हम सब के प्रेरणादायक केंद्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कार्यक्रम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बूथ स्तर पर उनके चित्र को पुष्पांजलि महल अर्पण कर उनके व्यक्तित्व के बारे में चर्चा की जाएगी।

 

तीसरे चरण में 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम व 2 सफाई अभियान के तहत अक्टूबर को सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।

रोहित मेहता ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगवाई में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक हर घर से मिट्टी संग्रह करने का संकल्प रखने का अभियान चलाया जा रहा है। यह मिट्टी सभी ब्लॉक स्तर, जिला स्तर व प्रदेश स्तर से एकत्रित होकर दिल्ली में शहीद स्मारक में बनने वाली अमृत वाटिका को समर्पित करनी है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष फतेहाबाद बलदेव ग्रोहा, जगदीश चोपड़ा, अमीरचंद मेहता, कपिल सोनी एडवोकेट, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष जसविंदर पाल पिंकी, मंडलाध्यक्ष सुनील बहल व जगतपाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button