कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को नूंह में नहीं करने दिया प्रवेश-बल पुर्वक रोका
चौधरी उदयभान के नेतृत्व में नूंह जा रहे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को भारी पुलिस बल ने रोका
प्रतिनिधिमंडल नल्हड़ मंदिर का दौरा करना चाहता था, नूंह निवासियों, अनाज मंडी के व्यापारियों, स्थानीय दुकानदारों और अन्य पीड़ितों से मिलना चाहता था, जिन्हें जान-माल का नुकसान हुआ है – दीपेंद्र हुड्डा
अगर सरकार ने समय रहते हमें रोकने के लिए जितनी पुलिस फोर्स तैनात की है, उसका आधा भी नूंह में तैनात कर देती तो यह घटना टाली जा सकती थी – दीपेंद्र हुड्डा
नूंह घटना के लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार, अब जिम्मेदारी से बचने के लिए ढूंढ रही बहाना- दीपेंद्र हुड्डा
दो होम गार्ड जवानों की शहादत सवाल पूछ रही है कि उस वक्त पुलिस कहां थी- दीपेंद्र हुड्डा
दोनों जवानों को शहीद का दर्जा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार को आर्थिक मदद दे सरकार- दीपेंद्र हुड्डा
मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति और भाईचारा बनाए रखें- दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा की जनता सरकार की चाल को समझ चुकी है, शांति और भाईचारा कायम रखा है- दीपेंद्र हुड्डा
चंडीगढ़। राज्य सरकार ने मंगलवार को भारी पुलिस बल तैनात करके हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को बीच में ही रोक दिया। कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के कार्यक्रम की घोषणा की थी.
पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पहले ही नलहर मंदिर का दौरा करने, नूंह निवासियों से मिलने, अनाज बाजार में व्यापारियों, स्थानीय दुकानदारों और अन्य सभी पीड़ितों से मिलने के अपने कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी। “हम उन लोगों से मिलना चाहते थे जिन्हें जान-माल का नुकसान हुआ है, जिनके घर अवैध रूप से ध्वस्त कर दिए गए और जिन लोगों के वाहन जला दिए गए। हम हर धर्म और हर समुदाय की पीड़ा जानना चाहते थे, उनके घावों पर मरहम लगाना चाहते थे और शांति की अपील करना चाहते थे।”
दीपेंद्र ने कहा कि अगर सरकार ने सही समय पर हमें रोकने के लिए नूंह में तैनात पुलिस बल का आधा भी तैनात किया होता तो इस घटना से बचा जा सकता था। “लेकिन ख़ुफ़िया रिपोर्ट के बावजूद, नूंह में कोई पुलिस तैनाती नहीं की गई। इस प्रकार का माहौल हरियाणा में बार-बार बनाया जा रहा है, जिसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।”
“हरियाणा सरकार अब अपनी ज़िम्मेदारी से बचने के बहाने ढूंढ रही है। मैं एक बार फिर हरियाणा के लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करता हूं।
दीपेंद्र ने कहा कि दो होम गार्ड जवानों की शहादत यह सवाल खड़ा कर रही है कि घटना के वक्त पुलिस कहां थी और स्थिति को कैसे बेकाबू होने दिया गया. उन्होंने मांग की कि नूंह घटना में जान गंवाने वाले दो होम गार्ड जवानों को ‘ड्यूटी पुलिस’ के बराबर शहीद का दर्जा दिया जाए, परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए और परिवार को वित्तीय सहायता दी जाए। शहीद.
उन्होंने कहा कि सरकार जरूरत पड़ने पर पुलिस की व्यवस्था नहीं कर पाती है, अब हमारा रास्ता रोककर और प्रतिनिधिमंडल को प्रभावित लोगों से मिलने से रोककर सरकार क्या छिपाना चाहती है? “सरकार सफल नहीं होगी, अब चाहे वह अपना चेहरा छिपाने और ध्यान भटकाने के लिए कितना भी प्रयास कर ले। हरियाणा की जनता सरकार की चाल को समझ चुकी है, इसलिए भड़के नहीं और शांति व भाईचारा बनाए रखें। हरियाणा के लोगों को भी पता चल गया है कि राज्य में पूरी तरह से विफल सरकार है।”
इस प्रतिनिधिमंडल में चौ. उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, चौ. महेंद्र प्रताप, विधायक राव दान सिंह, विधायक भारत भूषण बत्रा, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, कर्नल (सेवानिवृत्त) रोहित चौधरी, बजरंग दास गर्ग समेत अन्य नेता मौजूद रहे।